‘टॉक्सिक’ का धमाकेदार टीजर रिलीज
फिल्म के प्रति लोगों के उत्साह को और अधिक बढ़ाते हुए मेकर्स ने आज यानी 8 जनवरी 2025 (बुधवार) को ‘टॉक्सिक’ का धमाकेदार टीजर रिलीज कर दिया है। लोगों को टीजर बहुत पसंद आया है और ये सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।

यश के जन्मदिन के मौके पर रिलीज हुआ टीजर
फिल्म ‘टॉक्सिक’ के टीजर को कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार यश के जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया गया है। टीजर में एक्टर का रॉयल लुक देखने को मिल रहा है। टीजर में यश क्लब मे मौज-मस्ती करते नजर आ रहे हैं। साथ ही हसीनों के बीच सूट-बूट में उनका लुक काफी कमाल का दिख रहा है।
यश ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया टीजर
यश ने फिल्म के टीजर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है- अनलीश्ड। इस टीजर को देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है और वह इस फिल्म को अभी से ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं।
59 सेकंड के टीजर में दिखा यश का दमदार लुक
59 सेकंड के टीजर में, सिगार पीते हुए यश को सफेद सूट और फेडोरा पहने हुए ‘पैराइसो’ नामक एक पॉश नाइट क्लब में जाते हुए नजर आते हैं। बार डांसर्स से भरे उस क्लब में यश एक लड़की के साथ नजदीकियां बढ़ाते हैं और शराब की बोतल अपने और उस पर उड़ेलते हैं, जिससे ये कंफर्म है कि उनका किरदार इस बार कुछ अलग ही नजर आने वाला है।
फिल्म का टीजर मचा रहा धमाल
फैंस को यश का ये नया लुक बेहद पसंद आया है। लोग फिल्म का टीजर देखने के बाद जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। फिल्म ‘टॉक्सिक’ की डायरेक्टर गीतू मोहनदास हैं। वहीं केवीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस ने मिलकर इस मूवी को प्रोड्यूस किया है। हालांकि अभी इसकी रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है।
फिल्म में नजर आएंगी नयनतारा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में पहले यश के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान नजर आने वाली थीं लेकिन कुछ मतभेदों के कारण उन्होंने इस मूवी को करने से मना कर दिया और बाद में साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा को इस मूवी के लिए साइन किया गया है। नयनतारा इस फिल्म में यश की बड़ी बहन का किरदार निभाएंगी।