48MP कैमरा और 8GB तक RAM के साथ Tecno का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जाने कीमत|
Tecno POP 9 5G : क्या आप आपके लिए कोई नया 5G स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे है, लेकिन आपका बजट यदि काफी कम है। और आपको यदि समझ नहीं आ रहा है की बजट रेंज में कौनसा 5G स्मार्टफोन बेस्ट है। तो Tecno POP 9 5G स्मार्टफोन आपके लिए एक बेस्ट विकल्प हो सकता है। क्यूंकि Tecno POP 9 5G एक सस्ता 5G स्मार्टफोन है, इसी के साथ इस स्मार्टफोन पर हमें Tecno के तरफ से बजट सेगमेंट में 8GB तक RAM, NFC जैसे फीचर्स और साथ ही 48MP कैमरा देखने को मिल जाता है। चलिए
Tecno POP 9 5G Specifications साथ ही इसके कीमत के बारे में भी जानते है। Tecno POP 9 5G एक बहुत ही पावरफुल 5G स्मार्टफोन है, इस स्मार्टफोन को टेक्नो ने भारत में बजट सेगमेंट में लॉन्च किया है। यदि आपका बजट ₹10,000 से कम है। तो आप इस 5G स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान कर सकते है। यदि
Tecno POP 9 5G Price की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज की कीमत ₹9,499 है। वहीं इस बजट स्मार्टफोन के 4GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत सिर्फ ₹9,999 है। इस स्मार्टफोन पर ₹1,000 का बैंक डिस्काउंट भी Amazon साइट पर चल रहा है, जिसके तहत इस स्मार्टफोन को आप सिर्फ ₹8,499 में खरीद सकते है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को भी आप ₹1000 के बैंक डिस्काउंट के बाद सिर्फ ₹8,999 में खरीद सकते है।
Tecno POP 9 5G Display
Tecno POP 9 5G एक बहुत ही पावरफुल स्मार्टफोन है, हमें Tecno के इस स्मार्टफोन पर सिर्फ पावरफुल Performance ही नहीं बल्कि काफी बढ़ा सा Display भी देखने को मिल जाता है। यदि Tecno POP 9 5G Display के बारे में बताएं, तो इस दमदार 5G स्मार्टफोन पर 6.67” का LCD डिस्प्ले दिया गया है। जो 120Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
Tecno POP 9 5G Specifications
Tecno POP 9 5G के इस बजट 5G स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ बढ़ा सा डिस्प्ले ही नहीं बल्कि बढ़ा सा डिस्प्ले के साथ टेक्नो के तरफ से काफी पावरफुल और स्मूथ गेमिंग एक्सपीरियंस भी देखने को मिल जाता है। अब यदि Tecno POP 9 5G Specifications की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर हमें Tecno के तरफ से मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 का प्रोसेसर दिया गया है। जो 4GB RAM और 128GB तक स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। इस स्मार्टफोन के RAM को हम चाहे तो काफी आसानी से वर्चुअल तरीके से 8GB तक बढ़ा सकते है।
Tecno POP 9 5G Camera & Battery
Tecno POP 9 5G Camera
Tecno POP 9 5G के इस बजट 5G स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ दमदार Performance ही नहीं बल्कि Tecno के तरफ से सेल्फ और फोटोग्राफी के लिए भी काफी जबरदस्त कैमरा क्वालिटी देखने को मिल जाता है। यदि Tecno POP 9 5G Camera की बात करें।
तो इस स्मार्टफोन के बैक पर 48 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा और फ्रंट पर सेल्फी के लिए 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं Tecno POP 9 5G Battery की यदि बात करें, तो इस 5G स्मार्टफोन पर बजट प्राइस रेंज में 5000mAh का बैटरी दिया गया है। जो की 15W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है।