एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी की जा चुकी है। यह परीक्षा से दस दिन पहले जारी की जाती है जिससे परीक्षार्थी आसानी से एग्जाम के लिए अपना ट्रैवल प्लान कर सके। वहीं अब परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र का इंतजार है जो कि जल्द ही रिलीज हो सकता है। ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र अब किसी भी वक्त जारी हो सकते हैं। परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि, वे आधिकारिक वेसबाइट ssc.gov.in पर नजर बनाएं रखें, जिससे उन्हें ताजा अपडेट मिल सके। परीक्षा प्रवेश पत्र जारी होने के बाद, कैंडिडेट्स जरूरी डिटेल्स एंटर करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 21 और 25 फरवरी 2025 को किया जाएगा। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs), एसएसएफ में कॉन्स्टेबल (GD), असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाले इस भर्ती परीक्षा के लिए पिछले साल सितंबर में नोटिफिेकशन जारी किया गया था। वहीं, 14 अक्टूबर, 2024 तक इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म स्वीकार किए गए थे। वहीं, अब फरवरी में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी हो चुकी है। अब परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र का इंतजार है।
SSC GD Constable Exam 2025: आयोग ने की थी घोषणा
कर्मचारी चयन आयोग ने इस संंबंध में हाल ही में घोषणा की गई थी कि जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप 10 दिन पहले और एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले जारी किया जाएगा। चूंकि अब परीक्षा का आयोजन 4 फरवरी, 2025 से होना है तो इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि अब एग्जाम एडमिट कार्ड किसी भी समय रिलीज हो सकते हैं।
सबसे पहले उम्मीदवारों को ssc.gov.in पर जाना होगा। अब, होमपेज पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक खोलें। यहां, कॉन्स्टेबल (जीडी) एडमिट कार्ड डाउनलोड पेज खोलें। यहां, अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें। एडमिट कार्ड जांचें और डाउनलोड करें। साथ ही परीक्षा के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र प्राप्त करने के बाद, परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि, वे सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें और उसके अनुसार ही सेंटर पर पहुंचे। नियमों की अनदेखी करने वाले कैंडिडेट्स सेंटर पर एंट्री नहीं ले पाएंगे। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को पोर्टल् पर विजिट करना होगा।