बॉलीवुड की बात करे तो में काफी अच्छी अच्छी फिमे दी है उसमे से अभी दिवाली के मोके पर Singham Again रिलीज किया गया है रोहित शेठी साहब फिलम लेके आये और भारत में बोल बाला ना हो ऐसा हो नहीं सकता Singham Again भी काफी चर्चे में है पहले तो अनुमान लगाया जा रहा था फिल्म ये पिट जाएगी| बोक्स ऑफिस पर लेकिन कुछ अलग देखने को मिला भूल भुलेया 3 और Singham Again को एक साथ रिलीज किया गया था रेस में दोनों काफी अलग मोड़ पर है| दर्शक की माने तो दोनों फिल्म अच्छी है सब अपने हिसाब से फिल्म की रिब्यु दे रहे हैं उसी तर्ज पर पब्लिक फिल्म को देखने भ जा रही है |
Singham Again Box Office Collection : जैसा कि हमको पता है इस दिवाली भारतीय सिनेमाघर में दो फिल्म एक साथ रिलीज की गई, जिसमें से पहली फिल्म भूल भुलैया 3 और दूसरी सिंघम अगेन मूवी है। इस दोनों फिल्मों को एक ही दिन भारतीय सिनेमा करो में रिलीज किया गया। और यह दिन दिवाली का था तो आज किस आर्टिकल में हम बात करेंगे इन दोनों फिल्मों की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में।
दोस्तों अगर हम बात करते हैं सिंघम अगेन मूवी के रिव्यु के बारे में तो इस मूवी को देखने के बाद लोगों की तरफ से काफी अच्छी-अच्छी रिव्यू मिली है। जिससे कि हम यह पता चलता है कि इस मूवी को काफी अच्छे से बनाया गया है। जिसके कारण यह आपको और हमें जरूर पसंद आएगा यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है और आप इस मूवी को अपनी फैमिली के साथ बैठकर एंजॉय कर सकते हैं।
इस मूवी में आपको में कैरेक्टर अजय देवगन देखने को मिलेंगे जो एक पुलिस वाले हैं तथा अजय देवगन के अलावा भी इस मूवी में कई और एक्टर्स है जैसे कि इस फिल्म में आपको रोहित शेट्टी, अक्षय कुमार, शांतनु श्रीवास्तव और टाइगर श्रॉफ जैसे ऐक्टर्स देखने को मिलेंगे। इन सभी एक्ट्रेस ने काफी अच्छी भूमिका निभाई है जैसे कि इस मूवी में एक जान डाल दी हो।
अब अगर हम बात करते हैं इस मूवी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो इस मूवी ने जैसे ही भारतीय सिनेमा घरों में अपना कदम रखा वैसे ही यह मूवी काफी तगड़ी तरीके से पैसे छापने लगी इस मूवी को जिस दिन रिलीज किया गया इस मूवी ने पहले ही दिन में 45.5 करोड रुपए की कमाई कर ली थी और यह मूवी लोगों को काफी ज्यादा पसंद आया और इसमें काफी अच्छे रिव्यू देखने को मिले जिसके कारण यह मूवी अपने अगले दिन भी काफी अच्छी कमाई की.
इस मूवी ने अपने दूसरे दिन 41.5 करोड रुपए का कलेक्शन किया जिसमें से अगर हम बात करते हैं इसके पहले और दूसरे दिन के टोटल कलेक्शन के बारे में तो लगभग 85 करोड रुपए हो गए और यह दुनिया भर के कलेक्शन को मिलाकर लगभग 100 करोड रुपए की कमाई कर ली है और अभी भी इस मूवी का कलेक्शन बढ़ते जा रहा है।
Singham Again Box Office Collection Day 4: दोस्तों अजय देवगन की फिल्म जैसे ही भारतीय सिनेमाघर में आती है वैसे ही तहलका मछली जाती है क्योंकि अजय देवगन एक बहुत जाने-माने हस्ती है जिन्होंने भारतीय सिनेमा में बहुत पहले ही कदम रखा था, और इन्हें अब तक दुनिया पर में कई करोड़ों लोग जानते हैं।
जिसके कारण उनकी फिल्म रिलीज होते ही काफी अच्छी कमाई कर लेती है और अभी दिवाली के शुभ अवसर पर उनकी मूवी लांच हुई थी सिंघम अगेन जिसे काफी अच्छी राइटिंग और रिव्यूज मिल रहे हैं और यह मूवी काफी अच्छी कमाई भी कर रही है।
दोस्तों जैसा कि हम सभी को पता है दिवाली के दिन एक साथ दो फिल्में रिलीज की गई थी जिसमें से पहले अजय देवगन की सिंघम अगेन था और दूसरा कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 दोस्तों इन दोनों मूवी की इससे पहले वाली पाठ काफी ज्यादा अच्छी थी। जिसके कारण लोगों को यह दोनों फिल्मों का काफी जोरों से इंतजार था और जैसे ही यह दोनों फिल्म रिलीज हुई लोग कंफ्यूज हो गए की सबसे पहले कौन सी फिल्म को देखना बढ़िया होगा।इसीलिए कई लोग अजय देवगन की फिल्म को छोड़कर कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया को देखने चले गए जिसके कारण सिंघम अगेन की कमाई पर थोड़ी सी इफेक्ट पड़ी। लेकिन अभी भी अजय देवगन की फिल्म काफी अच्छी कमाई कर रही है और आगे भी करेगी।