RSMSSB: राजस्थान पशुधन सहायक सीधी भर्ती के लिए आवेदन स्टार्ट, एप्लीकेशन प्रॉसेस, पात्रता सहित अन्य डिटेल यहां से करें चेक

राजस्थान राज्य में पशुधन सहायक के कुल 2041 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो 1 मार्च 2025 तक जारी रहेगी। योग्य एवं पात्र अभ्यर्थी तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। फॉर्म भरने के साथ निर्धारित शुल्क अवश्य जमा करें तभी फॉर्म स्वीकार किया जायेगा।

 

  1. राजस्थान पशुधन सहायक सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू।
  2. 1 मार्च है फॉर्म भरने की लास्ट डेट।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से राजस्थान पशुधन सहायक सीधी भर्ती 2024 (Live Stock Assistant 2024) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं वे ऑनलाइन माध्यम से RSSB की ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर या SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं फॉर्म भरने की लास्ट डेट 1 मार्च 2025 निर्धारित की गई है।

C-DAC Recruitment 2025: सी-डैक में विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरी के लिए आवेदन आज से स्टार्ट, बिना शुल्क के भर सकते हैं फॉर्म

भर्ती विवरण

इस भर्ती के माध्यम से पशुधन सहायक के कुल 2041 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से गैर अनुसूचित क्षेत्र के 1820 पदों और अनुसूचित क्षेत्र के 221 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

 

पात्रता एवं मापदंड

इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स केमिस्ट्री एवं बायोलॉजी या एग्रीकल्चर/ एग्रीकल्चर बायोलॉजी/ बायोलॉजी एवं फिजिक्स/ केमिस्ट्री/ एग्रीकल्चर केमिस्ट्री विषयों के साथ सीनियर सेकेंडरी पास किया हो और राजस्थान सरकार से मान्यता प्राप्त एक या दो वर्षीय लाइव स्टॉक असिस्टेंट में डिप्लोमा प्राप्त किया है। इन सबके अतिरिक्त देवनागरी लिपि का ज्ञान और राजस्थानी भाषा का ज्ञान होना चाहिए।

SBI स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों पर आवेदन की लास्ट डेट कल, तुरंत कर लें अप्लाई

आयु सीमा

इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 40 साल प्राप्त न की हो। आरक्षित वर्ग को ऊपरी उम्र में नियमनुसार छूट दी जाएगी। ध्यान रखें कि उम्र की गणना 1 जनवरी 2026 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

कैसे करें आवेदन

इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन पोर्टल rssb.rajasthan.gov.in पर रिक्रूटमेंट एडवर्टीजमेंट पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक कर अथवा SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in से लॉग इन करने के उपरांत सिटीजन एप्स G2C पर उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन करने के बाद अप्लाई नाउ लिंक पर क्लिक करके पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) कर लें। इसके बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। अंत में निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें।

 

आवेदन शुल्क

इस भर्ती में शामिल होने के सामान्य वर्ग/ क्रीमीलेयर (पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग) को 600 रुपये जमा करना होगा वहीं राजस्थान राज्य के ओबीसी (एनसीएल)/ ईडब्ल्यूएस/ एससी/ एसटी/ दिव्यांग वर्ग को फीस के रूप में 400 रुपये जमा करना होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *