केंद्र सरकार के द्वारा वर्ष 2025 के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे परिवार जो पीएम आवास योजना से वंचित रहे हैं उनके लिए लाभ दिलाने के उद्देश्य से सर्वे किया जा रहा है। इस सर्वे के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र के जो परिवार कच्चे मकान में निवास कर रहे हैं वे अब बहुत ही आसानी के साथ आवेदन कर सकते हैं।
बताते चले कि ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्तियों के लिए आवास में आवेदन करने हेतु ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों प्रकार की आवेदन प्रक्रिया चालू की गई है। अगर आवेदक ऑफलाइन आवेदन की जगह ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो उनके लिए आवास योजना का लाभ बहुत ही कम समय में मिल सकेगा।
आवास योजना ग्रामीण के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लगने वाला है। ग्रामीण क्षेत्र के जिन व्यक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की पर्याप्त जानकारी नहीं उन सभी के लिए आज हम इस आर्टिकल में आधिकारिक वेबसाइट तथा नए एप्लीकेशन की मदद से आवास के लिए अप्लाई करने की विधि बताने वाले हैं।
PM Awas Yojana Gramin Apply Online
पीएम आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के सर्वे के दौरान लोगों के लिए सुविधा देते हुए नए एप्लीकेशन के रूप में आवास प्लस 2025 को लांच किया गया है। यह एप्लीकेशन सभी एंड्राइड मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा जिसे डाउनलोड करके 5 मिनट में ही आवास का आवेदन पूरा किया जा सकता है।
सर्वे के दौरान ग्रामीण क्षेत्र के जो व्यक्ति इस महीने पीएम आवास योजना में अपना आवेदन कर देते हैं उन सभी के लिए अगले महीने में ही आवास योजना के अंतर्गत के मकान के निर्माण हेतु पहली किस्त का हस्तांतरण कर दिया जाएगा।
पीएम आवास योजना के लिए पात्रता
ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्तियों के लिए पीएम आवास योजना का लाभ लेने के लिए निम्न पात्रता मापदंड सुनिश्चित किए गए हैं :-
- ग्रामीण आवास योजना का लाभ लेने के लिए व्यक्ति की नागरिकता मूल रूप से ग्रामीण क्षेत्र की ही होनी चाहिए।
- आवेदन के नाम पर कोई निजी संपत्ति या फिर चार पहिया वाहन जैसे ट्रैक्टर इत्यादि ना हो।
- उनकी पारिवारिक वार्षिक आय 1 लाख रुपए या उससे कम ही होनी चाहिए।
- आवेदक परिवार का मुखिया हो तथा उसकी आयु 18 वर्ष ऊपर की हो चुकी हो।
- जिन परिवारों के लिए पहले पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है केवल उन्हीं के लिए इस वर्ष लाभ दिया जाएगा।
Ladli Behna Yojana 21th Installment: लाडली बहना योजना की 21वीं क़िस्त जारी
पीएम आवास योजना की जानकारी
ग्रामीण क्षेत्र के जो व्यक्ति अपनी पात्रता के अनुसार आवास के लिए आवेदन करते हैं उनके लिए आवास योजना की लिस्ट में शामिल होना भी बहुत ही आवश्यक है। बताते चलें की जिन आवेदकों के आवेदन के बाद लिस्ट में नाम जारी किए जा रहे हैं केवल उन्हीं के लिए आवास योजना का पैसा दिया जा रहा है।
पीएम आवास योजना ग्रामीण के फायदे
- पीएम आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के लिए आवास निर्माण हेतु 1 लाख 20000 तक की राशि दी जा रही है।
- इन क्षेत्रों के ऐसे परिवार जो श्रमिक है उनके लिए ₹30000 अतिरिक्त मजदूरी के रूप में दिए जा रहे हैं।
- जो परिवार कच्चे मकान में निवास कर रहे हैं उनके पास अब स्वयं का पक्का मकान हो पाएगा।
- आवास निर्माण के लिए पूरा पैसा खाते में ट्रांसफर किया जाता है जिसके तहत आवेदकों के लिए कोई परेशानी नहीं होने वाली है।
- आवास योजना के अंतर्गत सरकारी घोषणा अनुसार ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों के लिए 3 करोड़ तक मकान बनाए जाने हैं।
Voter ID Card PVC Order Online: पीवीसी वोटर आईडी कार्ड के आवेदन शुरू
पीएम आवास योजना ग्रामीण की पहली किस्त
ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे आवेदन के पीएम आवास योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करते हैं उनके लिए पक्के मकान का निर्माण कार्य शुरू करवाने हेतु पहली किस्त को जारी किया जाएगा। इन परिवारों के लिए पहली किस्त के रूप में ₹25000 से लगाकर ₹40000 तक दिए जा सकते हैं। बता दे कि आवास योजना का पूरा पैसा आवेदकों के लिए लगभग चार किस्तों में ही मिल पाएगा।
पीएम आवास योजना ग्रामीण के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
जब से पीएम आवास योजना ग्रामीण के लिए पीएम आवास प्लस एप्लीकेशन लॉन्च हुआ है तब से ग्राम क्षेत्र के व्यक्तियों के लिए आवेदन में काफी सुविधा हुई है। पीएम आवास प्लस एप्लीकेशन की मदद से निम्न चरणों के आधार पर आवेदन कर सकते हैं :-
- सबसे पहले पीएम आवास प्लस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर ले।
- डाउनलोड करने के बाद इसमें पंजीकरण पूरा करें और लोग इन करते हुए आवास के फॉर्म तक पहुंचे।
- फॉर्म में पूरी जानकारी ध्यानपूर्वक करनी होगी तथा आवेदक की दस्तावेज जमा करने होंगे।
- इसके बाद अन्य सामान्य विवरण पूरा करते हुए सबमिट कर दें।
- इस प्रकार से आवास योजना के लिए मोबाइल से ही आवेदन किया जा सकता है।