OPG Mobility ने Auto Expo 2025 में लॉन्‍च किया नया Electric Scooter Defy 22, मिलेगी 80 KM रेंज, जानें कीमत

New Electric Scooter Launch in Auto Expo 2025 OPG Mobility की ओर से भारतीय बाजार में नए Electric Scooter के तौर पर Defy 22 को लॉन्‍च कर दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्‍कूटर में किस तरह के फीचर्स को दिया गया है। फुल चार्ज में कितने किलोमीटर चलाया जा सकता है। किस कीमत पर स्‍कूटर को खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

Defy 22 Electric Scooter हुआ Auto Expo 2025 में लॉन्‍च, जानें डिटेल।

 

ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। दिल्‍ली में 22 जनवरी 2025 तक Bharat Mobility 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत हो रहे Auto Expo 2025 में कई बेहतरीन वाहनों को पेश और लॉन्‍च किया जा रहा है। OPG Mobility की ओर से इस दौरान नए Electric Scooter के तौर पर Defy 22 को लॉन्‍च किया गया है। कंपनी की ओर से इसमें किस तरह के फीचर्स को दिया गया है। कितनी रेंज के साथ इसे लाया गया है। किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

 

Auto Expo 2025 में लॉन्‍च हुआ Defy 22 इलेक्ट्रिक स्‍कूटर

 

OPG Mobility की ओर से Auto Expo 2025 के दौरान Defy 22 Electric Scooter को लॉन्‍च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से इस स्‍कूटर को 80 KM की रेंज के साथ लाया गया है।

 

क्‍या है खासियत

Defy 22 Electric Scooter में कंपनी की ओर से म्‍यूजिक फीचर के साथ सात इंच डिस्‍प्‍ले, 12 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, आईओटी जैसे फीचर्स को दिया है। इसके अलावा इसमें 2.2 kWh की क्षमता की एलएफपी बैटरी को दिया गया है। जिसको सिंगल चार्ज के बाद 80 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसमें 1200 वाट पावर की मोटर को दिया गया है। जिससे 2500 वाट की पीक पावर मिलती है। इसकी टॉप स्‍पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा तक है। साथ ही आईपी-65 रेटिंग वाले चार्जर को दिया जाएगा।

 

कंपनी के अधिकारियों ने कही यह बात

 

ऑटो एक्‍सपो के दौरान नए स्‍कूटर के लॉन्‍च के बाद ओपीजी मोबिलिटी के मैनेजिंग डायरेक्‍टर अंशुल गुप्‍ता ने कहा कि हम इस स्‍टाइलिश लेकिन व्‍यावहारिक स्‍कूटर को लॉन्‍च करते हुए काफी उत्‍साहित हैं, जो भारतीयों को दैनिक यात्रा का एक शानदार अनुभव प्रदान करेगा। ग्राहकों की विविध जरूरतों के अनुकूल, हम ओपीजी मोबिलिटी में सुरक्षा और मजबूती को सुनिश्चित करते हुए इनोवेटिव उत्‍पादों को पेश करने में भरोसा रखते हैं। नया ‘Defy 22’ असाधारण स्‍टाइल, बेजोड़ शक्ति और प्रदर्शन का एकदम सही मिश्रण है।

 

कितनी है कीमत

कंपनी की ओर से इस Electric Scooter को 99999 रुपये की इंट्रोडक्‍ट्री एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया गया है। स्‍कूटर के लिए 499 रुपये में प्री-बुकिंग को शुरू कर दिया गया है। इसमें सात रंगों के विकल्‍प भी दिए गए हैं, जिनमें शैम्‍पेन क्रीम, ब्‍लैक फायर, कॉस्‍टल आइवरी, यूनिटी व्‍हाइट, रिसाइ‍लेंस ब्‍लैक, डव ग्रे और मैट ग्रीन शामिल हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *