ओडिशा पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पदों भर भर्ती (Odisha Police SI Recruitment 2025) निकाली गई है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 20 जनवरी 2025 से शुरू कर दी गई है। जो भी अभ्यर्थी स्नातक उत्तीर्ण हैं वे एसआई पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्टेशन ऑफिसर फायर सर्विस पदों पर आवेदन के लिए साइंस या इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।

- ओडिशा पुलिस सब-इंपेक्टर भर्ती के लिए आवेदन शुरू।
- 20 फरवरी है फॉर्म भरने की लास्ट डेट।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। ओडिशा सरकार की ओर से पुलिस सब-इंस्पेक्टर के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन लिंक आज यानी 20 जनवरी 2025 को एक्टिव कर दिया गया है। अब अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट odishapolice.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने की लास्ट डेट 20 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है।
स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन के लिए पात्र
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। स्टेशन ऑफिसर फायर सर्विस पदों पर आवेदन के लिए साइंस या इंजीनियरिंग में स्नातक पास होना चाहिए।
शैक्षिक योग्यता के साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 25 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में 5 वर्ष की छूट दी गई है। ध्यान रखें कि उम्र की गणना 1 जनवरी 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
एप्लीकेशन प्रॉसेस एवं शुल्क
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही फॉर्म भर सकेंगे, अन्य किसी भी प्रकार से आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। इस भर्ती में शामिल होने के लिए सभी कैटेगरी के अभ्यर्थी निशुल्क रूप से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे, अर्थात इस भर्ती के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा।
- Odisha Police SI Recruitment 2025 Application Form link
- Odisha Police SI Recruitment 2025 Notification download करने के लिए यहां क्लिक करें।
कैसे होगा चयन
इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा (OMR बेस्ड) से होकर गुजरना होगा। रिटेन टेस्ट में सफलता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी भर्ती के अगले चरण फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) एवं फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) में भाग लेने के लिए क्वालीफाई माने जायेंगे।
रिटेन टेस्ट में उम्मीदवारों से सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है। इस परीक्षा में माइनस मार्किंग का प्रावधान भी रखा गया है। प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 0.25 प्रतिशत अंक की कटौती की जाएगी।