जॉब डेस्क, नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की खोज कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC) की ओर से असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव के 400 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी से शुरू कर दी गई है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे वे बिना देरी करते हुए तुरंत ही NTPC की ऑफिशियल वेबसाइट ntpc.co.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। इसके अलावा अभ्यर्थी इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक का उपयोग करके भी फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन की लास्ट डेट 1 मार्च 2025 तय की गई है।

MP Abkari Constable Bharti 2025: मध्य प्रदेश एक्साइज कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन स्टार्ट, 12वीं पास अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई

आवेदन से पहले चेक कर लें योग्यता

असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का इलेक्ट्रिकल/ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की आयु 35 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

एप्लीकेशन प्रॉसेस

  • NTPC AE Recruitment 2025 Application Form भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.ntpc.co.in पर विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर Join Us में जाकर जॉब्स के लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब अगले पेज पर असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद उम्मीदवार पहले रजिस्टर लिंक पर क्लिक करके मांगी गए डिटेल भरकर पंजीकरण करना है।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी लॉगिन के माध्यम से अन्य जानकारी भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
  • अंत में उम्मीदवार निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।

NTPC AE Recruitment 2025 Online Form डायरेक्ट लिंक

RITES Recruitment 2025: यहां प्रोफेशनल्स के 170 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें लास्ट डेट: यहां प्रोफेशनल्स के 170 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें लास्ट डेट

एप्लीकेशन फीस

इस भर्ती में आवेदन के साथ जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 300 रुपये का भुगतान करना होगा। आरक्षित श्रेणी एवं महिला अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए से निशुल्क आवेदन पत्र भर सकते हैं।

भर्ती विवरण

इस भर्ती के माध्यम से असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव (ऑपरेशन) के कुल 400 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से अनरिजर्व के लिए 172 पद, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 40 पद, ओबीसी वर्ग के लिए 82 पद, एससी वर्ग के लिए 66 पद और एसटी के लिए 40 पद आरक्षित हैं। इस भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 55000 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए उम्मीदवार एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य।