Maruti Suzuki Grand Vitara Adventure Concept में क्या है खास, डिजाइन देख दीवाने हो रहे लोग

Maruti Grand Vitara को एक नया एडवेंचर वर्जन मिला है और इसे दिल्ली में चल रहे ऑटो एक्सपो 2025 में एक कॉन्सेप्ट के रूप में शोकेस किया गया है। इस नए अवतार में खास ग्राफिक्स के साथ एक नया एक्सटीरियर शेड मिलता है, जो कई एक्सेसरीज के साथ पूरा होता है। चलिए यहां मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा एडवेंचर कॉन्सेप्ट के बारे में अधिक जानते हैं।

Maruti Suzuki Grand Vitara Adventure Concept देखने में बहुत ज्यादा आकर्षक है। ग्रैंड विटारा एडवेंचर कॉन्सेप्ट में नई मिलिट्री ग्रीन एक्सटीरियर शेड के साथ ब्लैक रूफ और स्पेशल ‘एडवेंचर’ ग्राफिक्स दिए गए हैं। इसे मैट इफेक्ट के साथ फिनिश किया गया है। ग्रैंड विटारा एडवेंचर कॉन्सेप्ट के साथ एक “क्रोम डिलीट” ट्रीटमेंट है जिसे फेशिया में देखा जा सकता है।

वहीं इसके ग्रिल के आस-पास के हिस्से को डीक्रोम किया गया है, जबकि हेडलाइट हाउसिंग को भी ब्लैक आउट किया गया है। इसमें ब्लैक स्किड प्लेट भी दी गई है, जबकि रेगुलर ग्रैंड विटारा में सिल्वर स्किड प्लेट होती है।

 

वहीं इसके साइड में एक खास ग्राफिक्स हैं, जिसमें ‘4X4’ ऑल ग्रिप स्टिकर भी शामिल है। यह इसके ऑफ-रोड अपील को और बढ़ाता है। ध्यान दें कि ‘ऑल ग्रिप’ मारुति के ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) ड्राइवट्रेन को दिखाता है। अलॉय व्हील्स को ब्लैक रंग में फिनिश किया गया है।

ब्लैक-आउट एलॉय व्हील्स से लुक और भी निखर कर आता है। इसके साइड में डिकल्स के नीचे हम एक नारंगी पट्टी देख सकते हैं जो इस पूरे रंग में कुछ कंट्रास्ट लाती है। चूंकि यह एक एडवेंचर कॉन्सेप्ट है, इसलिए इसमें रूफ कैरियर भी दिया गया है।

वहीं जब आप इसे पीछे से देखेंगे तो यह बिल्कुल ग्रैंड विटारा के रेगुलर वर्जन जैसी ही दिखती है, लेकिन कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट्स को स्मोक आउट कर दिया गया है। रिफ्लेक्टर और बंपर को भी ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है। एसयूवी के टेलगेट पर ‘ऑल ग्रिप’ बैज भी लगा है।

बता दें कि मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा एडवेंचर कॉन्सेप्ट केवल ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) के साथ ही उपलब्ध है, इसलिए इसे केवल माइल्ड-हाइब्रिड इंजन के साथ पेश किया गया है। इसमें 1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 103 PS और 137 Nm का आउटपुट देता है। यह 5-स्पीड MT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *