आमिर खान के बेटे जुनैद ने महाराज फिल्म से ओटीटी की दुनिया में कदम रखा था। एक्टर अब बहुत जल्द थिएटर डेब्यू के लिए तैयार हैं। जुनैद और खुशी कपूर फिल्म लवयापा में साथ नजर आएंगे। वहीं जुनैद के पिता बेटे की अपकमिंग फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं। आमिर खान ने फिल्म को हिट कराने के लिए मन्नत भी मांगी है।

ये एक मॉडर्न जमाने की रोमांटिक फिल्म है जिसके लेटेस्ट सॉन्ग को हाल ही में रिलीज किया गया था। इस गाने को लव एंथम ऑफ द ईयर बताया जा रहा है। लवयापा के बीट्स और लिरिक्स पूरी तरह से युवाओं और Gen-Z का देखकर बनाए गए हैं।
आमिर खान ने मांगी है मन्नत
अब इस फिल्म की रिलीज को लेकर बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने एक खास शर्त रखी है। आमिर खान ने कहा है कि अगर जुनैद की दूसरी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल होती है तो वो स्मोकिंग करना छोड़ देंगे। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार आमिर खान ने लवयापा की सफलता के लिए मन्नत मांगी है। हालांकि एक्टर की तरफ से इस बारे में कोई भी बयान नहीं आया है लेकिन जिस तरह से जुनैद के साथ वो फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं उसे देखकर ये साफ जाहिर हो रहा है कि वो फिल्म को लेकर कॉन्फिडेंट हैं।
क्या होगी लवयापा की कहानी
एएनआई से बातचीत में आमिर खान ने कहा कि उन्होंने फिल्म देख ली है और उन्हें वो काफी ज्यादा पसंद भी आई। आमिर ने बताया कि फिल्म की कहानी कुछ आजकल की लाइफ से जुड़ी हुई है जिस तरह से लोग फोन में घुसे रहते हैं, ऐसा ही कुछ मूवी में दिखाया गया है। टेक्नोलॉजी की वजह से लाइफ में जो बदलाव आए हैं उसे बहुत अच्छे से दिखाया गया है। एक्टर ने कहा कि उन्हें खुशी कपूर में श्रीदेवी की झलक देखने को मिली। सभी एक्टर्स ने अच्छा काम किया है।
खुशी में दिखी श्रीदेवी की झलक – आमिर
आमिर ने आगे कहा, ‘जब मैंने फिल्म देखी और खुशी को देखा तो मुझे लगा कि मैं श्रीदेवी को देख रहा हूं। उसकी एनर्जी काफी बढ़िया है और मैं श्रीदेवी का बहुत बड़ा फैन हूं।’लवयापा को लाल सिंह चड्ढा फेम अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है। फिल्म वैलेंटाइन वीक की शुरुआत में 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।