इस आर्टिकल में हम Maruti Brezza और Hyundai Venue की कीमत, फीचर्स, माइलेज और स्पेसिफिकेशन की डिटेल्स लेकर आए हैं। जिससे पढ़कर साफ हो जाएगा कि आपके लिए ब्रेजा और वेन्यू में से कौन सी एसयूवी बेहतर है?

Hyundai Venue vs Maruti Brezza की कीमत: घरेलू बाजार में हुंडई वेन्यू की कीमत 7.94 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती है। यह E, E+, Executive, S, S+/S(O), SX, SX Executive और SX(O) जैसे वेरिएंट्स में उपलब्ध है।
जबकि मारुति ब्रेजा की कीमत 8.34 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है। यह कॉम्पैक्ट SUV एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई+ जैसे चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है। Maruti Brezza CNG इंजन के साथ भी आती है।

पावरट्रेन: Hyundai Venue में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 83PS का पावर और 114 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड MT ट्रांसमिशन ऑफर किए जाते हैं। वहीं, दूसरा 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, 120PS का पावर और 172Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसमें एक 1.5-लीटर डीजल इंजन भी दिया गया है।
मारुति ब्रेज़ा 1.5-लीटर पेट्रोल और CNG इंजन के साथ आती है। यह इंजन 102 bhp की पावर और 137 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं CNG फ्यूल के साथ यह पावरट्रेन 88PS का पावर और 121.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन मिलते हैं।
माइलेज: ARAI के मुताबिक Hyundai Venue का डीजल वेरिएंट 24 KMPL और पेट्रोल वेरिएंट 18KMPL का माइलेज देने में सक्षम है। वहीं, Maruti Brezza पेट्रोल फ्यूल के साथ 20 KMPL और CNG फ्यूल के साथ 26 Km/kg का माइलेज प्रदान करता है।
सेफ्टी: Hyundai Venue में 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD, रियर पार्किंग सेंसर्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स मानक तौर पर दिए गए हैं। वहीं, ब्रेजा में छह एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
Hyundai Venue और Maruti Brezza दोनों अपने सेगमेंट की बेहतरीन कार हैं। हालांकि, ब्रेजा में CNG इंजन है, जिसके चलते यह अधिक फ्यूल एफिशिएंट मानी जाती है। वहीं, Hyundai Venue को सेफ्टी के मामले में ज्यादा रेट किया जाता है। ऐसे में आप अपनी जरूरतों के मुताबकि दोनों में से कोई भी SUV चुन सकते हैं।