How to Make Money in Digital Media 2024

What is Digital Media?

डिजिटल मीडिया सामग्री और प्रौद्योगिकी का एक संयोजन है जिसे इंटरनेट या कंप्यूटर नेटवर्क पर प्रसारित किया जा सकता है। इसके अन्दर बहुत सारे नेटवर्क जुड़े होते हैं जैसे….

  1. Apps
  2. Social media
  3. Video games
  4. TV
  5. Cellphones
  6. Websites
  7. Animation
  8. Virtual reality
  9. Augmented reality
  10. Data visualization

आप को ये भी जन लेना बेहद जरुरी है  की..डिजिटल मीडिया का उपयोग स्वास्थ्य, सरकार और शिक्षा सहित कई उद्योगों में किया जा सकता है।

How to Make Money in Digital Media?2024 

इससे डिजिटल इलस्ट्रेटर जैसे नए करियर भी बन सकते हैं, जो मार्केटिंग और वेब डिज़ाइन में काम कर सकते हैं।
डिजिटल मीडिया के कई लाभ हो सकते हैं, जिनमें शामिल हैं: व्यक्तिगत और सामाजिक लाभ, दृश्य-स्थानिक बुद्धिमत्ता, मल्टीटास्किंग और वास्तविक समय।
हालाँकि, डिजिटल मीडिया के अत्यधिक उपयोग से स्वास्थ्य पर नकारात्मक परिणाम भी हो सकते हैं, खासकर युवाओं के लिए। इन परिणामों में शामिल हो सकते हैं: समस्याग्रस्त गेमिंग, ऑनलाइन शॉपिंग, पोर्नोग्राफ़ी, एडीएचडी लक्षण और सोशल मीडिया की लत वो लोगों पे दीपेन्ड करता है की वो Digital Media का उपयोग किस तरह करता है| कई तरीके हैं ये जानने के की हम पैसा कैसे कम सकते हैं Digital Media से जिनमे सबसे आसन तरीका बताऊंगा

Digital Media से पैसा कमाने के बहुत सरे तरीके हैं GOOGLE,YOUTUBE,FACEBOOK,INSTA.TWITER.LINKEDIN.AFILET मार्केटिंग Etc…..

FACEBOOK…

सबसे पहले मैं FB के बारे में इसलिए बता रहा हूँ क्यों की FB पे पैसा कमाना सबसे आसान है वो भी आज के दोर में जब की आज कल Digital Media  की हर छेत्र में बहुत सारे किर्येटर काम कर रहे हैं और वहां से बहुत ज्यादा पैसा भी बना रहे हैं| हर पलेत्फोर्म पे आप कामयाब नहीं हो सकते हैं मेहनत तो आपको करनी है चाहे जहाँ भी काम करो आप |लेकिन कुछ पलेत्फोर्म की नियम व शर्ते बहुत हार्ड होती है जिससे आप सफल नहीं हो पते हैं

FB पे आप बहुत आसानी से काम कर सकते हैं और अच्छा पैसा बना सकते हैं FB की नियम व शर्तें भी बहुत आसन है अब आप को बतातें हैं क्या सब जरुरी है FB पे पैसा कमाने केलिए| आइये जान लेते हैं

  1. एक FB ID या एक FB पेज होना जरुरी है
  2. आप को ओरिजिनल कंटेंट डालना होगा
  3. हमेशा FB पर एक्टिव रहना होगा
  4. 18 वर्ष पूरा होने चाहिए
  • 5000+ followers — आप के पेज या FB ID पे होने चाहिए
  • 600,000+ 1-minute views in 60 days —  60 दिन में आपके व्यू जो है 6लाख होने अनिवार्य है
  • Comply with Partner Monetization Policies —  ये आप को स्ट्रीम ऐड केलिए बहुत जरुरी है
  • Comply with Community Standards —  सुनिश्चित करें कि आपकी सभी VIDEO नीतियों के आधार पर Ad के लिए तैयार है।
  • Valid payment method —  Ad से कोई भी पैसा प्राप्त करने के लिए आवश्यक है।

facebook पे आप अगर पेज बना के  काम करते हैं तो उसमे ज्यादा समय लग सकता है इसलिए आप अपने वालिड FB ID में  हीं प्रोफेशनल मोड ओन कर दिजये जो भी आप के FB friends हैं वो आप के फॉलोवर में बदल जायेगा आप का काम और भी आसन हो जायेगा  जब आप ये सारा कम कर लेते है तब आप को facebook professional dashboard का आप्शन मिलजाता है जो की निचे स्क्रीन शोर्ट में दिखाई दे रहा  है

अब आप की facebook id पैसा कमाने केलिए पूर्ण रूप से तेयार है बस आप को म्हणत करने की जरुरत है आप जितना म्हणत करोगे उतना पैसा बना सकते हो fb पे पैसा कमाने के 4 तरीके हैं

1 रील बना कर ………..आप की रूचि जिस भी  केटेगरी में है आप उसपे रील बना शुरू कीजये खूब म्हणत कीजये  कोइनेक रील वाइरल हुई और आप के फोल्लोवर और टाइम सारा पूरा  हो जायेगा बस एक रील से दिन में कम से कम 5 रील तो आप को डालनी है अगर ऐसा नहीं हो सकता है तो कम से कम 3 रील रोजाना डालिए फिर देखिये आप की रील वाईरल होने से कोई नहीं रोक सकता है |

 

2 विडियो बना कर…………..आप की रूचि जिस भी  केटेगरी में है आप उसपे विडियो बनाइये शुरू में आप 5 से 7 मिनट का का हीं विडियो बनाइये बाद में आप लम्बा विडियो बना सकते हैं लेकी शुरवात में छोटा विडियो बनाने से ज्यादा चांस मिलता है वायरल होने के तो आप अपने अनुसार विडियो बनाइये और रोज कम से कम 1 विडियो अपलोड कीजये नहीं तो एक दिन छोर एक दिन विडियो डालना है

 

3 फोटो डाल कर…………….फोटो से मतलब है की आप अपना फोटो को डाल कर या कोई भी अट्रेक्टिव फोटो डाल कर पैसे बना सकते हो आप ऐसी फोटो डालो की लोग देखे तो कुछ देर केलिए पोस्ट पे रुक जाये बस आप समझ लो जिस फोटो से लोग आकर्षित हो जाये उस प्रकार का फोटो डालना है फिर देखिये आप की कमाई एक एक फोटो से इतना पैसा बनेगा की आप सोच नही सकते हो

 

4 प्रचार कर के…………………इस से अपना कहने का मतलब है की कोई भी स्पोंसर शिप आप को मिल सकती है किसी भी कम्पनी से  आप को बस प्रचार करने की पैसा देगा सिर्फ आप को अपने रील में या विडिओ में लिख कर या बोल कर उस कंपनी का प्रचार करना है और आपको पैसे मिलेंगे आप को इसमें लोकल कंपनी और नेशनल कंपनी कोई भी मिल सकती है आप अपने हिसाब से डील कर सकते हो

आप सभी से मैं यही कहना चाहूँगा जो भी काम करो आप पूरा मन लगा के और आप की इक्षा भी होनी चाहिए उस काम को करने की ये नहीं की जबरदस्ती आप कोई भी काम पैस केलिए शुरू कर दो इसलिए आप सोच समझ के कोई भी कम करो ताके बाद में फेलियर ना हो जाये| मैं आप को और भी बताऊंगा की इन्टरनेट से पैसा और कैसे कमा सकते हैं  इसपे मैं एक नया पोस्ट लिखूंगा जल्द हीं|धन्यवाद

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *