Honda Activa e Vs TVS iQube Comparison: दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में से कौन है सबसे बेहतर, अपने लिए चुनें बेस्ट

Honda Activa e Vs TVS iQube: होंडा एक्टिवा भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। हाल ही में होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया गया है। ईवी स्कूटर बाजार में टीवीएस आईक्यूब टॉप में से एक है और अब एक्टिवा ई को उनसे आगे निकलने के लिए काफी मेहनत करनी होगी।

ऐसे में अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां TVS I-Qube और Honda Activa e के बीच तुलना की गई है जो आपकी मदद कर सकती है। यहां बताया गया है कि होंडा एक्टिव ई स्पेसिफिकेशन, बैटरी, रेंज और परफॉरमेंस के मामले में टीवीएस आईक्यूब से कैसे तुलना करता है।

Honda Activa e Vs TVS iQube प्राइस: होंडा एक्टिवा ई दो वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1,17,000 रुपये है और इसके रोडसिंक डुओ की कीमत 1,51,600 रुपये एक्स-शोरूम है।

TVS iQube इलेक्ट्रिक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.2kWh वेरिएंट के लिए 1,07,299 रुपये है और iQube 3.4kWh वेरिएंट के लिए एक्स-शोरूम कीमत 1,36,628 रुपये तक जाती है। इसमें इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम (EMPS) सब्सिडी भी शामिल है।

Honda Activa e Vs TVS iQube स्पेशिफिकेशन: पावरट्रेन की बात करें तो होंडा एक्टिवा में 1.5kWh के दो बैटरी पैक हैं जिन्हें स्वैप किया जा सकता है और इन्हें घर पर चार्ज नहीं किया जा सकता है।

जबकि टीवीएस आईक्यूब में थोड़ा बड़ा 3.4kWh बैटरी पैक है जिसे फिक्स किया गया है, जिसे आप स्पेशल चार्जर से घर पर भी चार्ज कर सकते हैं। इससे iQube को ज्यादा फायदा मिलता है। क्योंकि होंडा की बैटरी स्वैपिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के कारण होंडा की बिक्री तीन शहरों तक सीमित रहेगी जबकि iQube की कोई सीमा नहीं है।

Honda Activa Electric की रेंज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज में 102 किमी की रेंज देने में सक्षम है। वहीं TVS IQube Electric एक बार चार्ज करने पर 120KM की रेंज देता है।

बैटरी स्पेसिफिकेशन की बात करें तो दोनों की पावर क्षमता और रेंज एक जैसी है। एक्टिवा ई में तीन राइड मोड हैं जबकि आईक्यूब में दो हैं। वहीं अगर होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और कॉल और एसएमएस अलर्ट के साथ एक डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए गए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *