E Shram Card Apply Online: मिलेंगे 1000 रूपए, ई-श्रम कार्ड के ऑनलाइन आवेदन शुरू

 

केंद्र सरकार के द्वारा ई श्रम कार्ड उन व्यक्तियों के लिए बनवाया जा रहा है जो पिछड़े या असंगठित क्षेत्र में निवास करते हैं तथा श्रमिक रूप से अपना जीवन यापन कर रहे हैं। इस योजना में श्रमिकों के लिए कई सारी सुविधाओं को लागू किया गया है।

बताते चले कि ई श्रम कार्ड के अंतर्गत श्रमिक मजदूरों के लिए तो लाभ दिया ही जाता है साथ में ऐसे श्रमिक जो 60 वर्ष के हो जाते हैं उनके लिए सरकार के द्वारा हर महीने विशेष पेंशन भी दी जाती है। वर्तमान आंकड़ों के मुताबिक अब तक देश के करोड़ व्यक्तियों के ई श्रम कार्ड बनाए जा चुके हैं।

जो श्रमिक व्यक्ति वर्ष 2025 में अपनी पात्रताओं के आधार पर ई-श्रम कार्ड बनवाना चाहते हैं उन सभी के लिए सरकार के द्वारा बहुत ही अच्छी सुविधा की गई है। ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए अब आवेदक बिना किसी परेशानी के ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।

E Shram Card Apply Online

ई श्रम कार्ड योजना की शुरुआत में श्रमिक व्यक्तियों के लिए ग्राम पंचायत कैंपों के अनुसार श्रम कार्ड बनवाए गए हैं इसके अलावा सरकारी कार्यालय में भी ई-श्रम कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को व्यवस्थित किया गया है। ऐसा देखा गया है कि श्रमिकों के लिए ऑफलाइन कार्यालय में जाकर ई-श्रम कार्ड बनवाने में काफी दिक्कतें हुई है।

इसी समस्या का समाधान करते हुए अब सरकार के द्वारा ई-श्रम कार्ड के लिए आधिकारिक पोर्टल को लांच किया है जिस पर श्रमिक व्यक्ति मात्र कुछ ही मिनट में ई-श्रम कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दे की ऑनलाइन आवेदन करने पर एक सप्ताह में ही ई-श्रम कार्ड मिल जाएगा।

Berojgari Bhatta Yojana: बेरोजगारी भत्ता योजना के 2500 रूपए के रजिस्ट्रेशन शुरू

ई श्रम कार्ड के लिए पात्रता मापदंड

  • ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए श्रमिक की नागरिकता मूल रूप से ग्रामीण क्षेत्र की हो।
  • उनके पास आय का कोई परमानेंट जरिया न हो तथा उनका जीवन यापन मजदूरी पर निर्भर हो।
  • राशन कार्ड धारक व्यक्ति ई-श्रम कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए आयु सीमा 18 से 59 वर्ष तक की होनी चाहिए।
  • आवेदक के नाम पर कोई निजी संपत्ति या फिर चार पहिया वाहन ना हो।

ई श्रम कार्ड की जानकारी

ई-श्रम कार्ड में आवेदन करने वाले श्रमिकों के लिए सुविधा देते हुए सरकार के द्वारा अगर जारी की गई बेनिफिशियरी लिस्ट में उनका नाम दर्ज होता है तो उनका ई-श्रम कार्ड डाक विभाग के द्वारा उनके स्थाई पते पर ही पहुंचा दिया जाएगा। इसके अलावा अगर ई-श्रम कार्ड नहीं मिलता है तो वे इसे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड भी कर सकते हैं।

ई श्रम कार्ड के लाभ

सरकार के द्वारा ई-श्रम कार्ड बन जाने पर श्रमिक व्यक्तियों के लिए निम्न लाभ दिए जाते हैं।-

  • ई-श्रम कार्ड धारकों के लिए उनके ही क्षेत्र में कई प्रकार के रोजगार के अवसर दिए जाते हैं।
  • श्रमिकों के लिए पर्याप्त रोजगार न मिलने पर उन्हें सरकार के द्वारा रोजगार भत्ते भी दिए जाते हैं।
  • श्रमिकों के परिवारों के दैनिक खर्च में सहायता देने हेतु हर महीने ₹1000 की वित्तीय राशि भी दी जाती है।
  • 60 वर्ष से ऊपर की हो चुके श्रमिकों के लिए मासिक पेंशन का प्रावधान भी किया गया है।
  • इनके लिए सरकारी तौर पर विशेष प्रकार का आरक्षण भी मिल पाता है।
  • सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ श्रम कार्ड के तहत दिया जाता है।

Silai Machine Yojana 2025: सिलाई मशीन योजना के ऑनलाइन फॉर्म भरना शुरू

ई श्रम कार्ड लिस्ट

ऐसे श्रमिक जो अपना ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर देते हैं उनके लिए आवेदन के बाद संतुष्टि के लिए जारी होने वाली बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम अनिवार्य रूप से देख लेना होगा। अगर उनका नाम आवेदन की स्वीकृति के बाद बेनिफिशियरी लिस्ट में शामिल होता है तो उनका ई-श्रम कार्ड बनाया जाएगा।

ई श्रम कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • ई श्रम कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर अप्लाई न्यू श्रम वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • अब आगे पहुंचते हुए अपना आधार मोबाइल नंबर तथा कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • इसके बाद एक्टिव मेंबर की जानकारी में यस या नो ऑप्शन पर क्लिक करते हुए ओटीपी वेरीफाई करना होगा।
  • इसके बाद व्यक्ति के स्थाई पते तथा अन्य प्रकार की संबंधित जानकारी को दर्ज करना होगा।
  • अब बैंक डिटेल देनी होगी इसके पश्चात सबमिट कर देना होगा।
  • इस प्रकार से ई-श्रम कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन पूरा हो जाएगा।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *