Birth Certificate online Apply…
दोस्तों हम लोग आज इस पोस्ट में सीखेंगे की खुद से Birth Certificate (जन्म प्रमाण्पत्र ) कैसे बना सकते है| घर बैठे वो भी अपने मोबाईल या लेपटोप के मध्यम से..पहले का कोई भी सरकारी कागज बनाने में बहुत कठिनाई होती थी और सरकारी दफ्तरों का दोर भाग हमेशा लगा रहता था/ऊपर से पैसों की खर्च अधिक बढ़ जाता था लेकिन जब से digital india हुवा है सारे काम आसन हो गया है|अब बहुत सारे सरकारी काम ऑनलाइन हो जाता है|
Birth Certificate online Apply कैसे करें…
सबसे पहले आप को ये जान लेना बहुत जरुरी है की आप को Birth Certificate (जन्म प्रमाण्पत्र ) ऑनलाइन करने से पहले कोन कोन सी दस्तावेज की जरुरत पड़ने वाली है| जिन दस्तावेज की आवश्कता है अगर आपके पास नही है तो पहले वो बनाना होगा फिर आप ऑनलाइन कर सकते है निचे हम ये भी मैनसन कर देंगे की डॉकोमेंट आप कहा से बनायेंगे|
आयुष्मान कार्ड का इस्तेमाल….. https://kamkeebat.com/?p=1814
1.माता पिता के आधार में मोबाईल न० का जुड़ा होना जरुरी है
2. (Affidavit)शपथ पत्र …. (शपथ पत्र में शपथकर्ता का पूरा नाम, पता, और पहचान के लिए ज़रूरी जानकारी होती है.शपथ पत्र को गैर-न्यायिक स्टाम्प पर लिखा जाता है. स्टाम्प की कीमत अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होती है.शपथ पत्र का इस्तेमाल कोर्ट और अर्द्धन्यायिक संस्थाओं में किया जा सकता है.जन्म प्रमाण पत्र बनवाने या विवाह पंजीकरण के लिए शपथ पत्र देना पड़ता है.अगर शपथ पत्र में दी गई जानकारी गलत है, तो दावा रद्द हो सकता है
3. माता पिता का आधार कार्ड दोनों में एक समान पता होना अनिवार्य है
4. पहचान पत्र/या अस्थाई पता प्रूफ
5.PAN कार्ड/ आईडी प्रूफ
6.बच्चे का आधार कर्ट होतो बेहतर है नही भी रहेगा चलेगा
जो भी दस्तावेज आप लगायेंगे उसको स्कैन कर के या मोबाईल से फोटो क्लिक करलें अच्छे कुवैलिटी में 2Mb के अन्दर pdf या jpg में होना अनिवार्य है आप पहले सारा दस्तावेज अपने फ़ोन या लेपटोप में सेव कर ले फिर आप को सीधे अधिकारिक website पे जाना है….
website…….https://dc.crsorgi.gov.in/
ठीक इसी प्रकार की website फेस देखने को मिलेगी यही ओफिसिअल website है अप आप को लॉग इन कार्नर पे क्लिक करना है जोकि website में दाहिने तरफ ऊपर दिख रहा होगा | उसके बाद आप को अपनी नयी ID बनानी है लॉग इन नही करना है पहले अपनी नयी ID बना लें जो दाहिने तरफ बिच में Sing Up दिख रहा होगा उस पे क्लिक करना है
जब आज sing up करने जा रहे हो याद रखियेगा id कोई भी नाम से हो सकता है इस से कोई फरक नहीं परता आप किसी का भी Id से कोई भी Birth Certificate online कर सकते हैं| बस आपको sing up करते समय अच्छे से फॉर्म को भरना है अपना डिटेल सही सही फिलप करना है DOCUMENT अच्छे और ओरिजनल अप्लोड करना है|
मोबाईल पे लोन आसानी से लें……https://kamkeebat.com/?p=1785
जब आप sing up की प्रक्रिया पूरी कर ले फिर लॉग इन का चयन करें फिर General Public Login पर क्लिक करें उसके बाद ऊपर जो स्क्रीन शोर्ट में दिख रहा है ठीक इसी प्रकार की स्क्रीन आप को नजर आएगी फिर आप birth वाला सेक्सन को चुने उसके अन्दर Birth रिपोर्ट का आप्शन का चुनाव करें फिर आप सभी कोलम को अछे से पढ़े और भरते जाएँ | जो भी दस्तावेज पर स्पेलिंग लिखी है वही लिखें ध्यान पूर्वक फॉर्म को भर लें document भी जो मांगे अपलोड कर लें| लास्ट में अपना जिला अंचल का नाम भी फाइनल कर लें सबसे अंत में जिस ब्लाक या सहारनालय से आपको वेरिफिकेशन करवाना है वो चुने और सबमिट कर दें| आप को जो रिसीविंग प्राप्त हो उसे सेव कर के रखें फिर जो समय दिया गया है तब तक इंतजार करें या बिच बिच में status चेक करते रहे| status पे जो भी दिखाई दें उसे तुरंत से पूरा करें |
सारा प्रोसेस पूरा हो जाने के बाद आपको Birth Certificate download करने की अनुमति मिल जाएगी और जो email id आपने दी उसपे मेल भी आया जायेगा कुछ भी दिक्कत आने पर आप हमें कमेन्ट बॉक्स में पूछें |