जॉब डेस्क, नई दिल्ली। बिहार राज्य के विभिन्न ग्राम कचहरियों अथवा उसकी न्यायपीठ को सहायता के लिए ग्राम कचहरी के लिए न्याय मित्र के पदों पर भर्ती (Bihar Nyaya Mitra Vacancy 2025) निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 फरवरी से शुरू हो चुकी है जो निर्धारित अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 तक जारी रहेगी। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे तुरंत ही ऑनलाइन माध्यम से पंचायती राज विभाग बिहार सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट ps.bihar.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से भी आवेदन कर सकते हैं।

BEL Recruitment: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने ट्रेनी इंजीनियर के पदों पर निकाली भर्ती, इस डेट तक करें आवेदन

आवेदन से पहले चेक करें पात्रता

इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का बिहार राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से लॉ में ग्रेजुएट किया हो। इसके साथ ही उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 25 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 65 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु में छूट नियमनुसार दी जाएगी। ध्यान रखें कि उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

इस तरीके से स्वयं भर सकते हैं फॉर्म

  • इस भर्ती में शामिल होने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ps.bihar.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको भर्ती से जुड़े ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब आपको Click Here to Online Apply पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।
  • New Registration पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा कर लें।
  • इसके बाद पूर्ण रूप से सबमिट किये हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
  • इस भर्ती में सभी वर्ग के अभ्यर्थी चाहे वे पुरुष हों या महिला निशुल्क रूप से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

SCI Recruitment 2025: सुप्रीम कोर्ट ने JCA के पदों पर निकाली भर्ती, ग्रेजुएट्स करें अप्लाई, ये है आखिरी तारीख

निशुल्क भर सकते हैं फॉर्म

इस भर्ती में भाग लेने के लिए किसी भी अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार का शुल्क जमा नहीं करना होगा। सभी वर्ग के अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क रूप से आवेदन कर सकते हैं।

‘मुझे lesbian समझते थे क्योंकि…’, Badass Ravi Kumar की हीरोइन Kirti Kulhari ने बताया क्यों किया जज?

चयन प्रक्रिया

बिहार न्याय मित्र पदों पर ग्रेजुएशन (लॉ) में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जायेगा। इस भर्ती के माध्यम से कुल 2436 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।