जारी सूचना के अनुसार ट्रेनी इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को 150 रुपये + 18% जीएसटी बतौर शुल्क देना होगा। प्रोजेक्ट इंजीनियर के पदों पर अप्लाई करने वाले सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के कैंडिडेट्स को 400 रुपये + 18% जीएसटी फीस देनी होगी। इसके अलावा एससी एसटी और पीडब्ल्यूबीडी श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
- इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 137 पदों पर भर्ती की जाएगी
- इस भर्ती के लिए 20 फरवरी तक स्वीकार किए जाएंगे आवेदन फॉर्म
- आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर कर पाएंगे अप्लाई
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने ट्रेनी इंजीनियर-I और प्रोजेक्ट इंजीनियर-I के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी सूचना के मुताबिक, इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। भर्ती के लिए अप्लाई करने के इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट https://bel-india.in/ पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। यह भर्ती अस्थायी आधार पर की जाएगी। उम्मीदवारों की भर्ती बेंगलुरु में प्रोडेक्ट डेवलपमेंट एंड Innovation सेंटर (पीडीआईसी) और CoE के लिए की जाएगी।
BEL Trainee Engineer-I and Project Engineer Recruitment 2025: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ट्रेनी और प्रोजेक्ट इंजीनियर भर्ती से जुड़ी ये हैं अहम तिथियां
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ट्रेनी और प्रोजेक्ट इंजीनियर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- 5 फ़रवरी, 2025
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ट्रेनी और प्रोजेक्ट इंजीनियर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआती तारीख- 5 फ़रवरी 2025
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ट्रेनी और प्रोजेक्ट इंजीनियर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 20 फ़रवरी 2025
बीईएल की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 137 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें ट्रेनी इंजीनियर के 67 और प्रोजेक्ट इंजीनियर के 70 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। ट्रेनी और प्रोजेक्ट इंजीनियर के पदों पर होने वाली यह यह भर्ती विभिन्न विभागों में की जाएंगी, जिसमें- इलेक्ट्रानिक्स, मैकेनिकल, कंप्यूटर साइंस और Mechatronics शामिल है। वहीं ट्रेनी इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। प्रोजेक्ट इंजीनियर की पोस्ट पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की एज लिमिट 32 साल तय की गई है।
BEL Trainee Engineer-I and Project Engineer Recruitment 2025: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ट्रेनी और प्रोजेक्ट इंजीनियर भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर जाना होगा। अब, होम पेज पर करियर बटन पर क्लिक करें। इसके बाद, पीडीआईसी, बेंगलुरु के लिए ट्रेनी इंजीनियर-I और प्रोजेक्ट इंजीनियर-I के लिए आवेदन बटन पर क्लिक करें। यहां, पंजीकरण संख्या प्राप्त करने के लिए आवश्यक विवरण भरें। अब पंजीकरण संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें। निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और आवेदन पत्र पूरा करें। सबमिट करने पर एक यूनिक नंबर जेनरेट होगा। इस नंबर को संभालक कर रख लें। साथ ही, भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें और प्रिंट करें।