जॉब डेस्क, नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS Rishikesh) की ओर से कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर NMHS Survey Co ordinator के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे ईमेल के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2025 निर्धारित है।

Assam Rifles Recruitment 2025: असम राइफल्स रैली भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 10th से लेकर ग्रेजुएट युवाओं के पास आवेदन का मौका

कहां से करें अप्लाई

अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म एम्स ऋषिकेश की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsrishikesh.edu.in ओर जाकर डाउनलोड कर लें। इसके साथ ही इस पेज पर भी आवेदन का लिंक उपलब्ध करवा दिया गया है जिस पर क्लिक करके आप फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। फॉर्म डाउनलोड करने के बाद अभ्यर्थी इसे पूर्ण रूप से भरकर 28 फरवरी सायं 6 बजे तक nmhs2.aiimsris@gmail.com पर भेज दें।

AIIMS Rishikesh Recruitment 2025 Application Form Link

कैसे होगा चयन

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट/ वॉक इन इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जायेगा। वॉक इन इंटरव्यू/ स्किल टेस्ट का आयोजन 3 मार्च 2025 को करवाया जायेगा। इंटरव्यू में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी अपने साथ एजुकेशन क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट, डेट ऑफ बर्थ, अनुभव प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज का हालिया फोटोग्राफ, पहचान प्रमाण पत्र (आधार/ पैन/ वोटर आईडी/ ड्राइविंग लाइसेंस आदि), सभी दस्तावेजों की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी का एक सेट और एससी/ एसटी/ ओबीसी/ दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) लेकर जाएं।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र में ऑफिसर पदों पर आवेदन की लास्ट डेट आज, तुरंत कर लें अप्लाई

55000 हजार प्रतिमाह मिलेगी सैलरी

जो भी अभ्यर्थी NMHS Survey Co ordinator के पदों के लिए चयनित होंगे उनको 55 हजार रुपये प्रतिमाह सैलरी प्रदान की जाएगी। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि इस भर्ती के लिए नियुक्ति 2 माह के लिए होगी जिसे परफॉर्मेंस के आधार पर बढ़ाया जा सकता है।

 

पात्रता एवं मापदंड

इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ने पब्लिक/ स्वास्थ्य/ साइकोलॉजी/ सोशल वर्क/ समाजशास्त्र/ रूरल डेवलपमेंट फॉर रेलेटेड एरिया में मास्टर किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने स्टेट लेवल पर संबंधित क्षेत्र में 1 साल तक सर्वे का काम किया हो। इसके अलावा अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 40/ 45 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।