Aayushman Card Treatment /आयुष्मान कार्ड इलाज

आयुष्मान कार्ड क्या है?….

अभी के समय में देश के सभी लोगों को पता है की आयुष्मान कार्ड क्या है लेकिन इनका इस्तेमाल कर हर कोई नहीं जानता |इस कार्ड के अंतर्गत जो भी लाभार्थी आते हैं  केंद् सरकार(भारत सरकार ) सभी लाभार्थी को 5 लाख का सालाना  फ्री इलाज करवाने का मोका देती है ये याद रखने योग्य है की हर कोई व्यक्ति इस लाभ के श्रेणी में नहीं आता है इसकेलिए आप को चेक करना होगा आप इसकेलिए इलिजिवल है की नही|और सभी हॉस्पिटल इस कार्ड को एक्सेपट नही करती है सभी डिटेल को हम निचे इस पोस्ट में विस्तार रूप से डीस्कस करेंगे |

आयुष्मान कार्ड से फ्री इलाज कैसे करें…

इस कार्ड से 5 लाख का इलाज फ्री है इसका मतलब ये नहीं की आप कहीं या किसी हॉस्पिटल में जाके फ्री इलाज करवा लीजयेगा और सभी प्रकार का इलाज मुफ्त हो जायेगा ऐसा भी नहीं है कुछ बीमारियों को इस कार्ड के अंतर्गत इलाज में नही लाया गया है अभी बहुत जगह सभी फ्री इलाज लाइव नही किया गया है | पहले आपको ये देखना होगा की आपके शहर में कोण से हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड से मुफ्त इलाज किया जाता है फिर आपको अपने बीमारी के हिसाब से हॉस्पिटल जाके बात करनी होगी|

 

आयुष्मान कार्ड से मान्यता प्राप्त हॉस्पिटल एवं लिस्ट….

ऐसा नही है की आयुष्मान कार्ड का सेवा सभी हॉस्पिटल में हो या सरकारें दे रखी है ऐसा नहीं है सरकार जबरदस्ती किसी हॉस्पिटल पे ये सेवा थोप नही सकती है |बात ये है की केंद्र सरकार सभी राज्य सरकारों से बात कर के ये योजना ली थी जब ये शुरू में लाया गया तो कुछ बड़े हॉस्पिटल में ये सेवा राज्य सरकार अनुसार शुरुवात की गयी थी बाद में इस योजना के इच्छुक हॉस्पिटल ने अपना रजिस्ट्रेशन PM-JAY योजना में किया है अभी भी कुछ हॉस्पिटल इस सुविधा को लाने का मन बनारही है |सम्पूर्ण भारत में किसी भी हॉस्पिटल का लिस्ट देखने केलिए निचे लिंक पे क्लिक करें| बाकि हम स्टेट, जिला बाईज हॉस्पिटल का लिस्ट ऐड कर देंगे

और भी विस्तार रूप से हॉस्पिटल लिस्ट देखें और कार्ड का सही इस्तेमाल करना सीखें https://kamkeebat.com/ayushman-card-hospital-list-2024/

 

लिस्ट लिंक….https://hospitals.pmjay.gov.in/Search/
अधिकारक website….https://beneficiary.nha.gov.in/

 

नया आयुष्मान कार्ड कैसे बनायें/ पुराना कार्ड अपडेट कैसे करें….

शुरुआत में आयुष्मान कार्ड बना थोरा मुश्किल काम था और लोग ज्यादा इसका भरोसा भी नहीं करता था बाद में बनाने की होर लग गयी गांव में जब pm लेटर पोस्ट दुवारा या आशा दी दुवारा आने लगा तो लोगों में एक भरोसा सा जगा सभी ने बनवाए | आप अगर इसके इलिजेबल हैं तो आप बना सकते है शुरुआत में pm पत्र और राशन कार्ड दोकोमेंट्स के आधार पर कार्ड बनाया गया| कार्ड को बनाने की जिम्मेदारी भी सरकार की खुद की कंपनी ने ली जिसे CSC के नाम से या Digital Seva के नाम से मशहूर था| हर गांव हर क़स्बा हर ब्लाक लेवल पर इए कंपनी इतना केम्प लगा के मेहनत की उसी का रिजल्ट आज आयुष्मान कार्ड इतना बना हुवा है|

1.अभी आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु आप csc का भी उपयोग कर सकते हैं जहा भी आपको सुविधा है csc का वहाँ जाये और अपना कार्ड बनाने का पूछे क्या आप इलिजिबल हैं या नहीं

 

2.अब आयुष्मान कार्ड बनाना हुवा और भी आसान आप खुद से अपने मोबाइल से बना सकते हैं बस आप को एक App प्ले स्टोर से इनस्टॉल करनी है जिसका नाम Ayushman App है ये भारत सरकार दुवारा लोंच की गयी है आप इस app के जरिये आसानी से कार्ड बना सकते हैं | कार्ड बनाने का पोस्ट हम अलग से लिख देंगे आप उसे भी देख लेना

 

*पुराने कार्ड को सुधारने हेतु आप अभी csc वाले से हीं सुधार करवा सकते हैं डाटा अपडेट करते समय ये ध्यान रखें की आप को आयुष्मान कार्ड में आधार में रजिस्टर वालो मोबाईल न० और एक email आईडी जरुर अपडेट करवाएं क्यों की बाद में आपको ये बहुत जरुरी होने वाला है|

 

आयुष्मान कार्ड में कुछ अपडेट आई है और कुछ नए रूल दिए गए हैं इसकेलिए आपको आयुष्मान कार्ड अपडेट पोस्ट को पढने की जरुरी है….और भी जानकारी केलिए हमारे सभी पोस्ट को पढ़े |

 

 

 

 

 

 

1 thought on “Aayushman Card Treatment /आयुष्मान कार्ड इलाज”

  1. Pingback: PM Kisan Yojana 19th Kist 2025: 19वीं किस्त का इंतजार खत्म

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *