Railway Group D Recruitment 2025: आरआरबी ग्रुप डी पदों पर जल्द कर लें अप्लाई, 1 मार्च है रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट

 

आरआरबी की ओर से ग्रुप डी पदों पर आवेदन की लास्ट डेट 1 मार्च 2025 तय की गई है। जो अभ्यर्थी अभी तक फॉर्म नहीं भर सके हैं वे जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। 1 मार्च के बाद रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर दी जाएगी। ध्यान रखें कि फॉर्म भरने के बाद एप्लीकेशन फीस 3 मार्च 2025 तक जमा की जा सकेगी।

  1. आरआरबी ग्रुप डी भर्ती के लिए 1 मार्च तक किया जा सकता है आवेदन।
  2. 3 मार्च तक रहेगा एप्लीकेशन फीस जमा करने का मौका।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से ग्रुप D के 32438 रिक्त पदों पर भर्ती हो रही है जिसमें रजिस्ट्रेशन करने के लिए लास्ट डेट 1 मार्च 2025 निर्धारित है। ऐसे में जो अभ्यर्थी इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं और अभी तक फॉर्म नहीं भरा है वे बिना देरी करते हुए तुरंत ही रेल भर्ती बोर्ड चंडीगढ़ की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर या पोर्टल rrbapply.gov.in पर सीधे फॉर्म भर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने के बाद एप्लीकेशन फीस 3 मार्च 2025 तक जमा की जा सकती है।

AIIMS Rishikesh Recruitment 2025: एम्स ऋषिकेश में सरकारी नौकरी पाने का मौका, 55 हजार प्रतिमाह मिलेगी सैलरी

फॉर्म में सुधार करने का भी मिलेगा मौका

ऐसे अभ्यर्थी जिनसे एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय किसी प्रकार की त्रुटि हो गई है उनको फॉर्म में संशोधन करने का एक मौका दिया जायेगा। आरआरबी की ओर से करेक्शन विंडो 4 से लेकर 13 मार्च 2025 तक ओपन रहेगी। अभ्यर्थी इन तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म में त्रुटि-सुधार कर पाएंगे।

10th उत्तीर्ण युवाओं के पास ग्रुप डी पदों पर नौकरी पाने का मौका

आरआरबी ग्रुप डी पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का केवल किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से केवल 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके अलावा इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 36 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

Assam Rifles Recruitment 2025: असम राइफल्स रैली भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 10th से लेकर ग्रेजुएट युवाओं के पास आवेदन का मौका

इन स्टेप्स को फॉलो कर स्वयं भर सकते हैं फॉर्म

इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी स्वयं ही आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए यहां स्टेप्स दी जा रहीं हैं जिनको फॉलो करके आसानी से फॉर्म भरा जा सकता है-

  • RRB Group D Vacancy 2025 Application Form भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल rrbapply.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको CEN 8/24 (Level 1) पर क्लिक करना है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर पहले अप्लाई में क्रिएट अकाउंट पर क्लिक मांगी गई डिटेल दर्ज करके पंजीकरण कर लें।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा कर लें।
  • इसके बाद अभ्यर्थी निर्धारित आवेदन शुल्क जमा कर लें।
  • अंत में अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें।

Railway Group D Vacancy Recruitment 2025 Apply Link

एप्लीकेशन फीस

जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस 500 रुपये जमा करना होगा। इसके अलावा एससी/ एसटी पीएच/ ईबीसी एवं सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 250 रुपये का भुगतान करना होगा।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *