4X4 इंजन, 6 एयरबैग और 5-स्टार सेफ्टी; इस देसी SUV के दीवाने हुए ग्राहक! शहर से लेकर गांव तक छाया क्रेज

Mahindra Scorpio N घरेलू बाजार की मोस्ट पॉपुलर SUV है। शहर से लेकर गांव तक इस भौकाली गाड़ी का जबरदस्त क्रेज है। नया साल भी स्कॉर्पियो के लिए शानदार सौगात लेकर आयी है। जनवरी 2025 में Scorpio सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-सीटर गाड़ी है। दमदार इंजन और एडवांस फीचर्स के चलते इसे काफी पसंद किया जाता है। आइए इसके सेल्स रिपोर्ट पर नजर डालते हैं।

Mahindra Scorpio/N सेल्स रिपोर्ट: महिंद्रा ने हाल ही में जनवरी में बिकी कारों का आंकड़ा जारी किया है। पिछले महीने स्कॉर्पियो और स्कॉर्पियो-एन की 15,442 यूनिट बिकी, जो अपने आप में एक शानदार आंकड़ा है। जनवरी की टॉप-10 सेलिंग कारों में Scorpio ने 7वां स्थान हासिल किया है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन मौजूदा दौर में देश की पसंदीदा SUV में शुमार है। इसका लुक काफी बोल्ड और प्रीमियम है। साथ ही इसमें दमदार डीजल और पेट्रोल इंजन के ऑप्शन मिलते हैं। आइए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन जान लेते हैं।

Mahindra Scorpio-N की कीमत: घरेलू बाजार में इस SUV की कीमत 13.99 लाख से लेकर 24.69 लाख रुपये एक्स शोरूम के बीच है। इसके डिजाइन की बात करें, तो फ्रंट में LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प, नए फॉग लैंप हाउसिंग के साथ-साथ रिडिजाइन फ्रंट बम्पर, हेक्सागोनल लोअर ग्रिल और सी-शेप्ड LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स दी गई है।

एडवांस फीचर्स और सेफ्टी: Mahindra Scorpio-N में आकर्षक डैश और सेंटर कंसोल के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस फोन चार्जिंग के साथ 6 एयरबैग, रिवर्स कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और रियर डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसे GNCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग्स प्राप्त है।

पावरट्रेन और माइलेज: महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन में Thar और XUV700 वाला इंजन मिलता है। इसमें एक 2.0-लीटर फोर-सिलेंडर mStallion पेट्रोल और 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन के ऑप्शन मिलते हैं। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑफर किए जाते हैं।

Mahindra Scorpio-N के टॉप-एंड वेरिएंट में फोर-व्हील ड्राइव (4WD) तकनीक की सुविधा मिलती है। यह SUV करीब 14 से 18.5 KMPL तक का माइलेज देने में सक्षम है। घरेलू बाजार में इस SUV का मुकाबला Tata Harrier और Safari जैसी गाड़ियों से है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *