जॉब डेस्क, नई दिल्ली। सीआईएसएफ में शामिल होने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। सेन्ट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) की ओर से कॉन्स्टेबल ड्राइवर पदों पर आवेदन प्रक्रिया 3 फरवरी से शुरू कर दी गई है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से CISF की ऑफिशियल वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 4 मार्च 2025 निर्धारित की गई है।

C-DAC Recruitment 2025: सी-डैक में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन स्टार्ट, बिना शुल्क के भर सकते हैं फॉर्म

कौन कर सकता है आवेदन

सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल ड्राइवर पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास हैवी मोटर व्हीकल या ट्रांसपोर्ट व्हीकल या लाइट मोटर व्हीकल का ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 27 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी। ध्यान रखें कि उम्र की गणना 4 मार्च 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

कैसे करें आवेदन

  • एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल cisfrectt.cisf.gov.in पर विजिट करना होगा।
  • इसके बाद लॉग इन बटन पर क्लिक करें।
  • अब NEW REGISTRATION पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
  • इसके बाद अभ्यर्थी आवेदन शुल्क (यदि लागू हो) जमा करें।
  • अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

एप्लीकेशन फीस

इस भर्ती में शामिल होने के लिए जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी वर्ग को एप्लीकेशन फीस के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा किया जा सकता है। एससी/ एसटी/ एक्स सर्विसमैन इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकेंगे। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।