जॉब डेस्क, नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के रिक्त पदों पर भर्ती चल रही है जिसमें शामिल होने के लिए आवेदन की लास्ट डेट कल यानी 3 फरवरी 2025 निर्धारित है। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं और अभी तक किसी कारणवश फॉर्म नहीं भर सके हैं वे बिना देरी करते हुए तुरंत ही ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। कल के बाद आवेदन विंडो बंद कर दी जाएगी। ऑनलाइन फॉर्म SBI की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भरा जा सकता है।

Railway Recruitment: पूर्व मध्य रेलवे में 10th-ITI पास के लिए अप्रेंटिस पदों पर नौकरी पाने का मौका, जल्द कर लें अप्लाई

पात्रता एवं मापदंड

इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए और आईआईबीएफ से फॉरेक्स (मुद्रा) में सर्टिफिकेट होना चाहिए एवं संबंधित क्षेत्र में दो वर्ष कार्य का अनुभव होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 23 वर्ष एवं अधिकतम आयु 32 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी उम्र में अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

 

कैसे करें आवेदन

  • इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर करियर में जाएं।
  • अब भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • पहले क्लिक फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
  • अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

SSC GD Admit Card: किसी भी वक्त जारी हो सकता है जीडी कॉन्स्टेबल एग्जाम एडमिट कार्ड, 4 Feb से शुरू होगी परीक्षा

आवेदन शुल्क

इस भर्ती में शामिल होने के लिए सामान्य, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 750 रुपये जमा करना होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। एससी, एसटी एवं दिव्यांग वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को इस शुल्क में छूट दी गई है अर्थात इस कैटेगरी से आने वाले उम्मीदवार इसमें शामिल होने के लिए निशुल्क रूप से आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल चेक करने के लिए एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।