Maruti Fronx Turbo edition में क्या खास: नई मारुति सुजुकी Fronx Tubro एडिशन में आकर्षक ग्राफिक्स देखने को मिलता है। इसके बम्पर पर एक तिरछी ब्लैक और रेड इंसर्ट देखने को मिलता है। वहीं, साइड प्रोफाइल ब्लैक ग्राफिक्स से ढका हुआ है। वहीं, फ्रंट डोर पर TURBO बैजिंग दी गई है।
एक्सटीरियर अपडेट के अलावा Fronx Turbo edition में संभवत कोई और बदलाव नहीं किया गया है। भारतीय बाजार में रेगुलर Maruti Fronx की कीमत 7.51 लाख रुपये से लेकर 13 लाख रुपये एक्स शोरूम के बीच है।
पावरट्रेन: Maruti FRONX में 1-लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.2-लीटर पेट्रोल और सीएनजी इंजन के विकल्प मिलते हैं। इसमें वेरिएंट के आधार पर 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑफर किए जाते हैं। यह SUV पेट्रोल फ्यूल के साथ 20.1 KMPL और CNG के साथ 28.51Km/Kg का माइलेज देने में सक्षम है।

फीचर्स: Maruti FRONX में 9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो, ऐप्पल कार प्ले, हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज़ कंट्रोल और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं, सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, ABS (एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम), EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन) और 360-डिग्री कैमरा दिए गए हैं।
भारतीय बाजार में Maruti FRONX का मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी ब्रेजा, महिंद्रा XUV300, हुंडई वेन्यू, किया सोनेट और निसान मैग्नाइट जैसी कारों से है। हालांकि, फ्रोंक्स SUV अपने बेहतरीन माइलेज के कारण काफी पॉपुलर है।
बता दें, Maruti Fronx Turbo edition कब बिक्री के लिए उपलब्ध होगी, फिलहाल इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। स्पेशल एडिशन के अलावा मारुति सुजुकी Fronx को हाइब्रिड इंजन के साथ भी लाने की तैयारी में है। रिपोर्ट की मानें, तो फ्रोंक्स का हाइब्रिड वर्जन 2027 के अंत तक लॉन्च की जा सकती है।
मारुति फ्रोंक्स हाइब्रिड सेटअप के साथ 30 किलोमीटर से ज्यादा का माइलेज दे सकती है। फ्रोंक्स मारुति सुजुकी की इन-हाउस स्ट्रांग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आएगी, जिससे कि इसका माइलेज और परफॉर्मेंस काफी बेहतर होगा।