जॉब डेस्क, नई दिल्ली। नौकरी की तलाश कर रहे कैंडिडेट्स के लिए अहम अपडेट है। सीबीएसई की ओर से जॉब का शानदार मौका दिया जा रहा है। बोर्ड ने अधीक्षक और जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली है। इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया फिलहाल, चल रही है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट https://www.cbse.gov.in/cbsenew/cbse.html पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर अप्लाई करने की अंतिम तिथि कल यानी कि 31 जनवरी, 2025 है। लास्ट डेट बीतने के बाद कोई भी एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा, इसलिए इस बात का ध्यान रखें।
सीबीएसई बोर्ड की ओर से जारी सूचना के अनुसर, अधीक्षक के 142 पदों और 70 जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती की जाएगी। JA के पोस्ट अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों की आयु अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2025 तक कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, अधीक्षक पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 30 साल मांगी गई है। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि, वे आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें और क्योंकि अगर आवेदन पत्र में कोई गड़बड़ी पकड़ में आती है तो फिर आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होगा। इन पदों पर चयन करने के लिए विभिन्न चरणों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके बाद उम्मीदवारों का चयन होगा।