जॉब डेस्क, नई दिल्ली। बॉम्बे हाई कोर्ट (BHC) ने क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिककेशन जारी किया है। जारी सूचना के मुताबिक, कुल 129 क्लर्क पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज, यानी कि 23 जनवरी,2025 से शुरू हो रही हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bhc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 फरवरी, 2025 है। अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई भी एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। उम्मीदवार नीचे से वैकेंसी से जुड़ी सब डिटेल्स, जैसे- फीस, चयन प्रक्रिया सहित अन्य जानकारी चेक करके अप्लाई कर सकते हैं।

Clerk Recruitment 2025 Application Fee: बॉम्बे हाई कोर्ट क्लर्क भर्ती के लिए देनी होगी ये फीस

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 100 रुपये देने होंगे। वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी को भी 100 रुपये ही फीस देनी होगी।