17 जनवरी 2025 से शुरू हुए Bharat Mobility Global Expo का कल यानी 22 जनवरी को समापन हो गया। इस बार के ऑटो एक्सपो में रिकॉर्ड तोड़ लोगों ने शिरकत की। देश-दुनिया की तमाम ऑटोमोटिव कंपनियों ने 6 दिन चले इस इवेंट में 200 से ज्यादा प्रोडक्ट शोकेस किए, वहीं कुछ नई तकनीक और गाड़ियों के साथ टू-व्हीलर्स को लॉन्च भी किया गया।
सबसे बड़ा ऑटो शो: Bharat Mobility Global Expo के बैनर तले हुए Auto Expo 2025, Components Show 2025 और Construction Equipment Show सहित तमाम इवेंट्स में 8 लाख से ज्यादा दर्शक आए। वहीं, इस बार के मोबिलिटी एक्सपो में 1500 से अधिक प्रदर्शकों (Exhibitors) ने भाग लिया और यह अब तक का सबसे बड़ा मोबिलिटी शो बन गया है।
PM Modi ने किया उद्घाटन: Bharat Mobility Global Expo 2025 की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की। 17 जनवरी को पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, एचडी कुमारस्वामी, जीतन राम मांझी, मनोहर लाल, पीयूष गोयल और हरदीप सिंह पुरी सहित तमाम ऑटोमोबाइल क्षेत्र के जानकारों की उपस्थिति में Auto Expo 2025 का उद्घाटन किया।
कॉन्सेप्ट्स ने बिखेरा जलवा: इस बार के Auto Expo में Tata Motors, Mercedes, Skoda और Toyota जैसी कार कंपनियों सहित TVS और Hero MotoCorp जैसे टू-व्हीलर्स ने तमाम कॉन्सेप्ट पेश किए। एक ओर टाटा की AVINYA X ने समां बांधा, तो वहीं Mercedes CLA Concept के पास भी लोगों का हुजूम जुटा रहा।
Skoda ने अपने प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट VISION 7S को पेश किया। वहीं, टोयोटा ने भी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार का प्रोटोटाप दिखाया। TVS ने तमाम प्रोटोटाइप और फ्यूरिस्टिक कॉन्सेप्टस दिखाए, वहीं Hero और Suzuki के पवेलियन पर भी अच्छी रौनक दिखी। बेंगलुरू बेस्ड स्टार्टअप Sarla Aviation ने Auto Expo 2025 में देश की सबसे पहली एयर टैक्सी Shunya को भी शोकेस किया।
मोबिलिटी संगम का समापन: Bharat Mobility Global Expo के दूसरे संस्करण में देश और दुनिया के तमाम ऑटोमेकर्स से लेकर कंपोनेंट, कमर्शिय व्हीकल, कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट, इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स, टायर और एनर्जी स्टोरेज मेकर से लेकर सॉफ्टवेयर फर्म्स की कंपनियों ने भाग लिया। इस इवेंट को कुल 3 वेन्यू पर आयोजन किया गया था, जिसका कल सफल समापन हो गया।