Seltos Hybrid से लेकर Premium EV तक! Kia लाने जा रही हैं ये धांसू गाड़ियां, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

Kia Motors भारतीय बाजार में कई शानदार कारें बेचती हैं। कंपनी अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए आने वाले दिनों में 3 और दमदार गाड़िया लॉन्च करने वाली है। किआ के प्रोजक्ट में एक हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक कार भी शामिल है। आइए इन कारों की संभावित फीचर्स और खासियत जान लेते हैं।

1. Kia Syros: किआ मोटर्स ने इस SUV को घरेलू बाजार में पेश कर दिया है और इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस कार की कीमत 01 फरवरी को बताएगी। Syros को बॉक्सी डिजाइन, एडवांस फीचर्स और नए टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है।

नई Kia Syros में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं। इसका 1.0 टर्बो पेट्रोल इंजन,120PS का पावर और 172Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, 1.5 लीटर डीजल इंजन,116PS का पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलते हैं।

Kia Syros में इंफोटेनमेंट और ड्राइवर डिस्प्ले के लिए 12.3 इंच का डुअल-स्क्रीन सेटअप, डुअल-जोन एसी, 4-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जर, पावर विंडो और सनरूफ के साथ 6-एयरबैग, लेवल-2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलते है।

2. Kia EV6: किआ ने ऑटो एक्सपो 2025 मे न्यू EV6 को पेश किया है। इस इलेक्ट्रिक कार को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। नई EV6 में आकर्षक फ्रंट फ़ेशिया, नए एलॉय व्हील और इंटीरियर अपडेट के साथ नए फीचर्स दिए जाएंगे

फेसलिफ़्टेड EV6 इलेक्ट्रिक SUV में 84kWh का बड़ा बैटरी पैक दिया जा सकता है, जो सिंगल चार्ज में 494 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम होगा। नई EV6 के RWD और AWD दोनों ड्राइवट्रेन में आने की उम्मीद है। इसमें पावर के लिए डुअल-मोटर सेटअप दिया जा सकता है।

Kia Seltos

 

3. Kia Seltos Hybrid: किआ सेल्टोस के फेसलिफ्ट वर्जन को हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ लॉन्च किए जाने की संभावना है। रिपोर्ट्स की मानें, तो यह SUV साल 2026 की शुरूआत में आएगी। इसमें हाइब्रिड सेटअप के साथ 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।

यह इंजन करीब 141bhp का पावर और 265Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। हालांकि, किआ सेल्टोस मौजूदा 1.5 डीजल और 1.5 नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन की पेशकश जारी रखेगी या नहीं, यह देखना दिलचस्प होगा। मौजूदा सेल्टोस की तरह ही फेसलिफ्ट मॉडल भी मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *