इंडियन मार्केट में SUVs का जबरदस्त क्रेज है। इस सेगमेंट में एक से बढ़कर एक कई कारे उपलब्ध हैं। किफायती कीमत के चलते Tata Punch, Nissan Magnite और Hyundai Exter को काफी पसंद किया जाता है। अगर आप भी अपने लिए नई कार खरीदना चाहते हैं और इन तीनों ऑप्शन के बीच कन्फयूज हैं, तो ये खबर आपके काम की है।
इस आर्टिकल में हम Tata Punch, Nissan Magnite और Hyundai Exter की कीमत, फीचर्स, इंजन और माइलेज को कंपयेर करेंगे और देखेंगे कि 10 लाख से कम बजट में कौन-सी SUV वैल्यू फॉर मनी है। इससे आपको भी अपने लिए बेहतर SUV चुनने में मदद मिलेगी।
कीमत: टाटा पंच की शुरूआती कीमत 6 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली है। यह भारतीय बाजार की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। वहीं, Nissan Magnite और हुंडई एक्सटर की भी शुरूआती कीमत 6 लाख रुपये एक्स शोरूम है। Magnite के अलावा Exter और Punch दोनों CNG के साथ आती हैं।
इंजन: टाटा पंच में 1.2 लीटर पेट्रोल और CNG इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। वहीं, Nissan Magnite में 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और टर्बो पेट्रोल इंजन मिलते हैं। इसमें ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑफर किए जाते हैं।
Hyundai Exter में 1.2-लीटर पेट्रोल और CNG इंजन के ऑप्शन मिलते हैं। इसमें ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। यह SUV ड्युल CNG सिलेंडर के साथ आती है।
माइलेज: जहां तक माइलेज का सवाल है, तो Exter का पेट्रोल वेरिएंट 19KMPL और CNG वेरिएंट 27 Km/kg तक का माइलेज देने में सक्षम है। वहीं, Tata Punch का पेट्रोल वेरिएंट 18.8 kmpl और इसका सीएनजी वेरिएंट 26.99 km/kg तक का माइलेज देने में सक्षम है। जबकि Nissan Magnite करीब 17KMPL का माइलेज देती है।
सेफ्टी: जहां तक सेफ्टी का सवाल है, तो तीन SUVs में 6 एयरबैग ऑफर किए जाते हैं। इसके अलावा ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम), हिल होल्ड असिस्ट और सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। टाटा पंच को GNCAP से 5-सटार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त है।
कौन-सी SUV बेहतर: Tata Punch अपनी दमदार बॉडी और एडवांस सेफ्टी के लिए जानी जाती है। वहीं निसान मैग्नाइट में प्रीमियम इंटीरियर और फीचर्स मिलते हैं। हालांकि, टाटा पंच अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस और CNG इंजन के चलते मैग्नाइट पर भार पड़ती है।
वहीं, अगर आप इन दोनों SUV के अलावा कोई और विकल्प तलाश रहे हैं, तो Hyundai Exter पर विचार कर सकते हैं। यह SUV अपनी सेफ्टी और माइलेज के चलते पॉपुलर है। कम्फर्ट और लुक के मामले में यह कार बेहतर है। इसमें आपको अच्छा स्पेस मिल जायेगा और 5 लोगों से आसानी से बैठ सकते हैं।