Kia upcoming SUVs साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Kia की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन कारों और एसयूवी की बिक्री की जाती है। कंपनी की ओर से जल्द ही दो एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। किस सेगमेंट में किस तरह की खासियत के साथ इनको लाया जा सकता है। इनकी संभावित कीमत क्या हो सकती है। आइए जानते हैं।
- Kia Syros एसयूवी की कीमतों की घोषणा जल्द की जाएगी
- Kia EV6 फेसलिफ्ट को भी ऑटो एक्सपो 2025 में किया है पेश
जल्द लॉन्च होगी Kia Syros एसयूवी

Kia EV6 Facelift भी लॉन्च के लिए तैयार
कंपनी की ओर से ऑफर की जाने वाली प्रीमियम Electric SUV Kia EV6 का भी Facelift वर्जन पेश किया जा चुका है। कंपनी की ओर से इसे Auto Expo 2025 के दौरान औपचारिक तौर पर पेश किया गया है। जिसके बाद यह उम्मीद की जा रही है कि इस प्रीमियम Electric SUV को भी कंपनी की ओर से जल्द लॉन्च किया जाएगा। मौजूदा वर्जन के मुकाबले फेसलिफ्ट में ज्यादा बेहतर रेंज को दिया गया है और कई कॉस्मैटिक बदलाव भी किए गए हैं, जिसके तहत फ्रंट में कनेक्टिड एलईडी डीआरएल को दिया गया है जिससे इसका लुक काफी बेहतर हो गया है।
Auto Expo 2025 में भी शोकेस की गईं एसयूवी
किआ की ओर से Bharat Mobility 2025 के तहत आयोजित किए जा रहे Auto Expo 2025 में भी Kia Syros और Kia EV6 Facelift को शोकेस किया गया है। इसके साथ ही कंपनी की ओर से अपने पोर्टफोलियो की सभी कारों को भी यहां पर दिखाया जा रहा है।