JSW MG Motor India घरेलू बाजार में लगातार अपना विस्तार कर रही है। कंपनी की ओर से 2024 में कई प्रोडक्ट पेश किए गए और इस साल को लेकर भी एमजी की मेगा प्लानिंग है। साल 2025 के अंत तक MG Cyberster से लेकर MG Majestor तक कुल 3 नई गाड़ियां इंडियन मार्केट में लॉन्च होंगी। आइए इन Upcoming Cars के बारे में जान लेते हैं।
MG Cyberster: 2025 Auto Expo में दिखाई गई MG Cyberster को जल्द ही इंडियन मार्केट में पेश किया जाना है। 70 लाख रुपये के करीब एक्स शोरूम कीमत में लॉन्च होने को तैयार इस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्सकार को CBU रूट के जरिए इंडिया लाया गया है।
भारत में एमजी की पहली स्पोर्ट्सकार के रूप में एंट्री को तैयार Cyberster के टॉप-ऑफ-द-लाइन वेरिएंट में 77kWh बैटरी पैक मिलेगा। कंपनी इसे दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ पेश कर रही है, जो 544 bhp की शक्ति 725 Nm पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है। ये महज 3.2 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और सिंगल चार्ज पर 580 Km रेंज देने में सक्षम होगी।
MG M9: एमजी मोटर इस बार के Auto Expo में अपनी बेहतरीन एमपीवी MG M9 को भी पेश किया है। विदेशी बाजारों में Mifa 9 के नाम से बिक रही इस इलेक्ट्रिक कार को एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, माउंटेड कंट्रोल के साथ स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ 7 एयरबैग, ADAS और 360-डिग्री कैमरा की सेफ्टी मिलने की संभावना है।
उम्मीद है कि ये इलेक्ट्रिक कार 90 kWh बैटरी पैक के साथ पेश की जाएगी। इसमें लगा शक्तिशाली मोटर 245 hp की शक्ति और 350 Nm टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है। सिंगल चार्ज पर यह 440 किमी तक की अनुमानित रेंज प्रदान करने में सक्षम होगी और इसे 7-सीटर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा।
MG Majestor: इंडियन मार्केट में सीधे तौर पर Toyota Fortuner को टक्कर देने के लिए तैयार इस SUV को साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। इसका एक्सटीरियर डिजाइन ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध Maxus D90 SUV जैसा है, जबकि इंटीरियर डिटेल अभी तक सामने आई है। यह तय है कि इसे 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में पेश किया जाएगा।
पावरट्रेन की बात करें, तो यह एसयूवी 2.0-लीटर ट्विन-टर्बो डीजल इंजन के साथ पेश की जाएगी। ये शक्तिशाली इंजन 216 बीएचपी की पावर और 479 एनएम पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है। इसे एकमात्र 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ खरीदा जा सकेगा और ये 4WD सेटअप से लैस होने वाली है।