उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से जूनियर असिस्टेंट भर्ती के लिए पदों की संख्या में इजाफा किया गया है। पहले इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 2702 पदों पर भर्ती होनी थी लेकिन अब 3166 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया दिसंबर के महीने में शुरू हुई थी जो कि आज समाप्त हो रही है।
- 3166 पदों पर की जाएंगी नियुक्तियां
- पीईटी स्कोर वाले कर पाएंगे आवेदन
- दिसंबर 2024 में शुरू हुई थी आवेदन प्रक्रिया
जूनियर असिस्टेंट मुख्य परीक्षा के लिए केवल, वे ही अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे, जिनके पास पीईटी 2023 स्कोर कार्ड हो। आयोग द्धारा इस संबंध में जारी सूचना में कहा गया है कि, पीईटी स्कोर कार्ड वैलिड संख्यात्मक स्कोर के साथ जारी किया गया हो। इसके अलावा, पीईटी परीक्षा में वास्तविक स्कोर या नॉर्मलाइज्ड स्कोर में शून्य या उससे कम/ नकरात्मक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए शार्टलिस्ट नहीं किया जाएगा।

UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2025: यूपी जूनियर असिस्टेंट भर्ती के लिए दिसंबर में जारी हुआ था नोटिफिकेशन
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से जूनियर असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए 26 नवंबर, 2024 को नोटिफिकेशन जारी किया गया था। इसके बाद, 23 दिसंबर, 2024 से आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। वहीं, आज एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट है। इसके साथ ही, शुल्क समायोजन एवं आवेदन पत्र में संशोधन की आखिरी तारीख 29 जनवरी, 2025 है। आयोग इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 3166 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। हालांकि, पहले 2702 पदों पर भर्ती होनी थी, लेकिन अब पदों की संख्या में इजाफा कर दिया गया है। वहीं, इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सभी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 25 रुपये का भुगतान करना होगा। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके कैंडिडेट्स आसानी से अप्लाई कर सकते हैं।
UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2025: यूपी जूनियर असिस्टेंट भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन
यूपी जूनियर असिस्टेंट भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा। अब, होमपेज पर जूनियर असिस्टेंट 2024 आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा। यहां, रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं। अब फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें। भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें