33 KM माइलेज, 6 एयरबैग और 5-स्टार सेफ्टी! कम बजट में सुपरहिट हैं ये CNG Cars, कीमत 6.44 लाख से शुरू

डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के चलते CNG Cars काफी डिमांड में है। सीनएजी से चलने वाले गाड़ियां ज्यादा माइलेज देती है, जिससे कि आपके जेब पर कम बोझ पड़ता है। अगर आप भी आने वाले दिनों में कोई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की है।

इस आर्टिकल में हम देश की मोस्ट पॉपुलर CNG Cars की लिस्ट लेकर आए हैं। ये कार बेहतरीन माइलेज के साथ दमदार सेफ्टी के लिए भी फेमस हैं। इस लिस्ट में Tata Punch SUV, Maruti Suzuki Dzire सेडान और Maruti Wagon R हैचबैक शामिल है। आइए इनकी कीमत और माइलेज जान लेते हैं।

1. Maruti Suzuki Wagon R: मारुति वैगन आर घरेलू बाजार में 25 सालों से धूम मचा रही है। Wagon R CNG वेरिेएंट की शुरूआती कीमत 6.44 लाख रुपये एक्स शोरूम है। इसके CNG वेरिएंट में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 57PS का पावर और 82.1Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

इस इंजन के साथ ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। यह करीब 34 km/kg का माइलेज देता है। Maruti Wagon R में 4-स्पीकर, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल और स्मार्टफोन नेविगेशन, डुअल फ्रंट एयरबैग के साथ जबरदस्त लेग और हेड स्पेस मिलता है।

2. Maruti Suzuki Dzire: मारुति डिजायर CNG की शुरूआती कीमत 8.74 लाख रुपये एक्स शोरूम है। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो CNG मोड में 70PS का पावर और 102Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ऑफर किया जाता है। यह कार 33km/kg का माइलेज देता है।

नई डिजायर में स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट, 3-पॉइंट सीट बेल्ट, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉकिंग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इसे GNCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग्स प्राप्त है।

3. Tata Punch: यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। Punch CNG की शुरूआती कीमत 7.30 लाख रुपये एक्स शोरूम है। इसमें पंच 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो CNG के साथ 73 PS का पावर और 103 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है।

टाटा पंच को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है। इसमें एबीएस, ईबीडी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), रिवर्स कैमरा, और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। CNG फ्यूल के साथ इसका माइलेज करीब 27 Km/kg है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *