Tata Motors ने Auto Expo 2025 में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। देश की पॉपुलर कार निर्माता कंपनी Bharat Mobility Global Expo में Punch से लेकर Avinya जैसी प्रीमियम प्रोडक्ट लेकर आई। इसके अलावा, टाटा मोटर्स की ओर से कई कॉन्सेप्टस और स्पेशल एडिशन को शोकेस किया गया।
टाटा मोटर्स के पवेलियन में खड़ी Flex Fuel वाली Punch पर हमारी निगाह पड़ी, तो हमने सोचा क्यों न आपको कंपनी की सबसे Affordable 5-Star Safety Rated SUV के इस नए अवतार के बारे में बताया जाए। आइए जानते हैं कि Tata Punch Flex Fuel में क्या कुछ खास है?
बिना पेट्रोल चलेगी: Auto Expo 2025 में पेश की गई Tata Punch Flex Fuel को बिना पेट्रोल के चलाया जा सकता है। अन्य फ्लेक्स फ्यूल वाली कारों को 85% इथेनॉल मिश्रण के साथ चलाया जाता है, वहीं यह 100% इथेनॉल के साथ रफ्तार भर सकेगी। E100 पर काम करने के लिए सक्षम Punch Flex Fuel ज्यादा किफायती और ईको-फ्रेंडली ऑप्शन होने वाली है।

इंजन और परफॉरमेंस: टाटा पंच फ्लेक्स फ्यूल को स्टैंडर्ड वर्जन में मिलने वाला 1.2-लीटर, 3 सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन ही दिया गया है। ये पारवट्रेन 86 बीएचपी की शक्ति और 115 एनएम टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है।
हालांकि, इसे इथेनॉल फ्यूल ऑप्शन के लिए रिट्यून किया गया है, जिससे परफॉरमेंस के आंकड़ें थोड़े घट सकते हैं। गियरबॉक्स ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल और AMT (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) शामिल है। इसके अलावा गाड़ी में कोई मैकिनिकल बदलाव नहीं होगा।
डिजाइन और इंटीरियर: फ्लेक्स फ्यूल वाली Tata Punch के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कोई बदलाव नहीं हुआ है। साइड में आपको Flex Fuel का बड़ा सा स्टिकर देखने को मिलेगा और इसे व्हाइट व ग्रीन डुअल टोन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। केबिन की बात करें, तो यह 10.25 इंच की टचस्क्रीन के साथ टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और तमाम एडवांस फीचर्स से लैस नजर आ रही है।
आपको बता दें कि मौजूदा Tata Punch को कंपनी देश की राजधानी दिल्ली में मात्र 6 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर बेचती। टाटा मोटर्स की सबसे किफायती SUV को ग्राहक पेट्रोल और सीएनजी फ्यूल ऑप्शन के साथ Electric Car के रूप में भी खरीद सकते हैं।