500 Km+ रेंज, 7 एयरबैग और ADAS सेफ्टी! Maruti Suzuki e Vitara को खास बनाती हैं ये 5 बातें

Maruti Suzuki ने Auto Expo 2023 में पहली बार अपने EV कॉन्सेप्ट को पेश किया था। कंपनी अब इस e SUV को पूरी तरह डेवलप कर चुकी है और जल्द ही ये e Vitara के नाम से इंडियन मार्केट में एंट्री मारने को तैयार है। आइए 5 प्वाइंट्स में समझते हैं कि मारुति की पहली Electric Car में क्या कुछ खास मिलने वाला है।

फ्यूचरिस्टिक डिजाइन: मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार एक परफेक्ट पैकेज होने होने वाली। इसे वाई-शेप्ड एलईडी डीआरएल, एलईडी टेल लैंप और बोल्ड फ्रंट बम्पर के साथ साइड में चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। डोर हैंडल्स को सी-पिलर पर प्लेस किया गया है और व्हील आर्च भी ब्लैक प्लास्टिक से कवर्ड है। मारुति के हर्टेक-ई प्लेटफॉर्म पर बनी इस ई-एसयूवी के टेलगेट पर सिल्वर कलर्ड SUZUKI लोगो के साथ e Vitara का बैज भी दिया गया है।

कम्फर्टेबल इंटीरियर: मारुति सुजुकी ई विटारा को फ्यूचरिस्टिक डिजाइन के साथ बेहतरीन इंटीरियर मिलता है। इसे 10-वे पावर एडजस्टेबल और वेंटिलेटेड ड्राइवर सीट्स, वेंटिलेटेड फ्रंट पैसेंजर सीट, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, वायरलेस फोन चार्जर, रिजनरेटिव ब्रेकिंग और रिक्लाइनिंग रियर सीट के साथ तमाम एडवांस फीचर्स मिलते हैं।

सेफ्टी में अव्वल: Maruti Suzuki e Vitara कंपनी की अब तक की सबसे सेफ कार होने वाली है। अन्य कारों में मिलने वाले 6 एयरबैग स्टैंडर्ड की वजाय मारुति इसमें ड्राइवर्स नी एयरबैग के साथ कुल 7 एयरबैग ऑफर करती है। इसके अलावा ई-विटारा को 360 डिग्री और लेवल-2 ADAS सहित तमाम सेफ्टी फीचर्स मिलने वाले हैं। उम्मीद है कि इसे Bharat NCAP से पूरी 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिलेगी।

रेंज की नो टेंशन: ई-विटारा को कंपनी दो बैटरी पैक ऑप्शन में पेश करने के लिए तैयार है। इसमें पहला 49 kWh और दूसरा 61 kWh बैटरी पैक है। कंपनी का कहना है कि इसका बड़ा बैटरी पैक 500 Km से अधिक क्लेम्ड रेंज प्रदान करने में सक्षम होगा। इसे 2WD के साथ 4WD ऑप्शन में भी पेश किया जाएगा।

 

मेड इन इंडिया EV: सबसे बड़ी बात है कि Maruti Suzuki अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को इंडिया में मैन्युफैक्चर करेगी। कंपनी की गुजरात बेस्ड फैसिलिटी में बनने के लिए तैयार इस इलेक्ट्रिक कार को इंडियन मार्केट में बेचने के साथ विदेशी बाजारों में भी भेजा जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *