यूपीएसएसएससी की ओर से जूनियर असिस्टेंट भर्ती के पदों में बढ़ोत्तरी की गई है। पहले इस भर्ती के माध्यम से कुल 2702 पदों पर भर्ती होनी थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर 3166 कर दिया गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट कल यानी 22 जनवरी निर्धारित है। ऐसे में योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए जल्द से जल्द फॉर्म भर लें।

- यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट भर्ती के पदों में हुई बढ़ोत्तरी।
- भर्ती में शामिल होने के लिए कल तक किया जा सकता है आवेदन।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर जूनियर असिस्टेंट 2702 पदों पर भर्ती निकाली गई थी जिसमें अब इजाफा कर दिया गया है। यूपीएसएसएससी सचिव अवनीश सक्सेना की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बढ़ाये गए पदों को भर्ती में शामिल कर लिया गया है। भर्ती के लिए विभिन्न विभागों के तहत 450 पदों और और राज्य कर विभाग में 14 नए पद जोड़े गए हैं। अब बढ़ाये गए पदों को बाद इस भर्ती के माध्यम से कुल 3166 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
कल तक भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन का मौका
यूपीएसएसएससी की ओर से जूनियर असिस्टेंट भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 22 जनवरी 25 एवं शुल्क समायोजन की लास्ट डेट 29 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है। ऐसे में जो अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं और अभी तक फॉर्म नहीं भरा है वे तुरंत ही ऑनलाइन माध्यम से UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। कल के बाद एप्लीकेशन विंडो बंद कर दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन के साथ सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 25 रुपये का भुगतान करना होगा। अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क अनिवार्य रूप से जमा करें नहीं तो आपका फॉर्म स्वीकार नहीं किया जायेगा। एप्लीकेशन फीस ई-चालान के माध्यम से या एसबीआई आई कलेक्ट के माध्यम से जमा की जा सकती है।
UPSSSC Junior Assistant Vacancy 2024 Application Form link
कौन कर सकता है आवेदन
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का UPSSSC PET 2023 का वैलिड स्कोर कार्ड होना चाहिए। अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10+2 (इंटरमीडिएट) उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ ही CCC एग्जाम पास करने के साथ ही हिंदी एवं अंग्रेजी में टाइपिंग का ज्ञान होना चाहिए। इसके अलावा 1 जुलाई 2024 को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।