Mahindra BE 6 Vs Hyundai Creta EV: फीचर्स, रेंज, पावर और कीमत के मामले में किस Electric SUV को खरीदना होगा बेहतर

Mahindra BE 6 Vs Hyundai Creta EV महिंद्रा की ओर से Electric SUV के तौर पर BE 6 को लाया गया है और इसी सेगमेंट में Hyundai की ओर से Creta EV को भी जल्‍द लॉन्‍च किया जाएगा। फीचर्स रेंज पावर और कीमत के मामले में दोनों में से कौन सी एसयूवी को खरीदना बेहतर विकल्‍प हो सकता है। आइए जानते हैं।

 

Mahindra BE 6 Vs Hyundai Creta EV में से किसे खरीदना बेहतर।

HighLights

  1. Mahindra BE 6 को इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर किया गया पेश
  2. Hyundai Creta EV भी भारत में जनवरी 2025 में होगी लॉन्‍च
  3. दोनों में मिलते हैं बेहतरीन फीचर्स और रेंज,

ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में वाहन निर्माताओं की ओर से Electric SUVs पर काफी ज्‍यादा फोकस किया जा रहा है। जिस कारण 2025 में कई नई Electric SUVs को पेश और लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। Mahindra की ओर से BE 6 को पेश किया जा चुका है और जल्‍द ही Hyundai Creta EV को भी लॉन्‍च कर दिया जाएगा। दोनों में से किस एसयूवी को रेंज, फीचर्स, पावर और कीमत के मामले में खरीदा (Mahindra BE 6 Vs Hyundai Creta EV) जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

 Mahindra BE 6 Vs Hyundai Creta EV Battery and Range

महिंद्रा की ओर से BE 6 को नए डिजाइन के साथ दो बैटरी विकल्‍प के साथ लाया गया है। इसमें Pack One वेरिएंट में 59kWh और Pack Three में 79 kWh की बैटरी क्षमता को दिया गया है। जिससे इसे सिंगल चार्ज में 683 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इस एसयूवी को 0-100 किलोमीटर की स्‍पीड पकड़ने में सिर्फ 6.7 सेकेंड का समय लगता है। एसयूवी को 175 kW के फास्‍ट चार्जर से 20 मिनट में 20 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।

वहीं HYUNDAI CRETA  EV को भी दो बैटरी पैक के विकल्‍प के साथ ऑफर किया गया है। इसमें 42 KWh की क्षमता की बैटरी से इसे 390 किलोमीटर की रेंज मिलेगी और 51.4 kWh की क्षमता वाली बैटरी से इसे सिंगल चार्ज में 473 किलोमीटर की रेंज (Creta EV Range) मिलेगी। इसमें लगी मोटर से इसे 7.9 सेकेंड में ही 0-100 किलोमीटर की स्‍पीड मिलेगी। इसकी बैटरी को डीसी चार्जर से 58 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकेगा। वहीं 11kW के वॉल बॉक्‍स चार्जर से 10 से 100 फीसदी चार्ज करने में चार घंटे का समय लगेगा।

Mahindra BE 6 Vs Hyundai Creta EV Features

महिंद्रा की ओर से BE 6 में 19 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, रेस रेडी डिजिटल कॉकपिट, विजन एक्‍स हेड अप डिस्‍प्‍ले, इनफिनिटी रूफ और एंबिएंट लाइट, 16 स्‍पीकर हरमन कार्डन ऑडियो सिस्‍टम के साथ डॉल्‍बी एटमॉस, Calm, Cozy और Club थीम, एवरी डे, रेस और बूस्‍ट ड्राइविंग मोड्स, 12 अल्‍ट्रासोनिक सेंसर के साथ ऑटो पार्क फीचर जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। इसके साथ ही सेफ्टी के लिए इसमें पांच रडार और एक विजन सिस्‍टम के साथ Level-2 ADAS और सात एयरबैग्‍स को दिया गया है। साथ ही ड्राइवर ऑक्‍यूपेंट मॉनिटरिंग सिस्‍टम और 360 डिग्री कैमरा को भी दिया गया है।

वहीं Creta Electric में कनेक्टिड एलईडी डीआरएल, एलईडी लाइट्स, एलईडी टेल लाइट्स, रूफ रेल, नए डिजाइन वाले 17 इंच के अलॉय व्‍हील्‍स, ड्यू्ल टोन पेंट स्‍कीम को दिया गया है। इसके अलावा में इस 360 डिग्री कैमरा, ADAS, छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, हिल असिस्‍ट, ट्रैक्‍शन कंट्रोल, डिजिटल की, आई-पैडल तकनीक, शिफ्ट बाय वायर सिस्‍टम जैसे कई फीचर्स को दिया जाएगा। इनके साथ ही इसमें V2L फीचर को भी दिया गया है जिससे यह एक पोर्टेबल पावर सोर्स की तरह भी काम करेगी। इंटीरियर में कई सिंगल टोन इंटरियर, ड्यूल जोन एसी, रियर एसी वेंट्स, वायरलेस चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स को दिया गया है।

Mahindra BE 6 Vs Hyundai Creta Price

महिंद्रा की ओर से BE 6 के बेस वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 18.90 लाख रुपये रखी है। Pack Three वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 26.9 लाख रुपये रखी है। इसके लिए स्‍पेशल EMI स्‍कीम को भी लाया गया है जिसमें गाड़ी के टॉप वेरिएंट को खरीद कर हर महीने 39224 रुपये की EMI दी जा सकती है। ईएमआई ऑफर के लिए 15.5 पर्सेंट पेमेंट के बाद छह साल तक का लोन मिल सकता है।

वहीं Hyundai Creta EV को जल्‍द लॉन्‍च किया जाएगा। लॉन्‍च के समय ही इसकी सही एक्‍स शोरूम कीमत की जानकारी मिलेगी। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि इसकी संभावित एक्‍स शोरूम कीमत 20 लाख रुपये के आस-पास रह सकती है।

निष्‍कर्ष: कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में Creta को पहचान की जरूरत नहीं है और साल दर साल बढ़ते वॉल्यूम इस बात की पुष्टि करते हैं। लेकिन Creta EV के लांच के बाद सबसे बड़ा सवाल भी यही रहेगा क्या ग्राहक 10.99 – 20.29 Lakh रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत वाली Creta ICE को इलेक्ट्रिक अवतार में 18 – 24 lakh रुपये की एक्स-शोरूम पर खरीदना चाहेंगे? जिसके विपरीत महिंद्रा की BE 6 में आपको मिलती है पूरी एक्सक्लूसिविटी। एक गाड़ी जो कि Born Electric प्लेटफार्म पर तैयार की गई है और डिज़ाइन के मामले में एकदम नई नज़र आती है। बहुत जल्द क्रेटा इलेक्ट्रिक को बाजार में लॉन्‍च कर दिया जाएगा और कुछ ही समय में इस मुकाबले में कौन आगे रहेगा, इसका भी पता चल जाएगा। लेकिन, एक बात साफ है कि कंपनियों के बीच इस प्रतिस्पर्धा में असली जीत भारतीय ग्राहकों की ही होगी जिन्हें सही कीमत पर बेहतर उत्पाद मिलेगा।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *