451cc का पावरफुल इंजन और आकर्षक लुक! नए अवतार में लॉन्च हुई युवाओं की फेवरेट Kawasaki Ninja 500, जानें कीमत

Kawasaki ने हाल ही में अपनी पावरफुल Ninja 500 को नए अवतार में लॉन्च किया है। ऑल न्यू 2025 Kawasaki Ninja 500 की कीमत ₹5.29 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी गई है। कवासाकी निंजा में अब नए कलर ऑप्शन जोड़े गए हैं। यह बाइक अब मेटैलिक कार्बन ग्रे रंग में भी उपलब्ध है। आइए इसके इंजन और फीचर्स के बारे में जान लेते हैं।

2025 Kawasaki Ninja 500 डिजाइन: नई कावासाकी निंजा 500 का डिजाइन आकर्षक और स्पोर्टी है। इसे स्पेशल सुपर-स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल की तरह डिजाइन किया है। नई निंजा 500 में नए एलईडी हेडलाइट और टेल लाइट दिया गया है।

 

पावरट्रेन: इस बाइक में 451 सीसी का बड़ा डिस्प्लेसमेंट, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है। इसमें 45 PS की पावर और 42.6 Nm की टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ जोड़ा गया है।

स्पेसिफिकेशन: नई कावासाकी निंजा 500 को ट्रेलिस फ्रेम पर तैयार किया गया है। इसमें सस्पेंशन के लिए आगे की तरह टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर की तरफ मोनोशॉक सेटअप मिलता है। वहीं, ब्रेकिंग के लिए 310 मिमी का फ्रंट डिस्क और 220 मिमी रियर डिस्क दिया गया है।

 

Kawasaki Ninja 500 में डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। इसकी सीट हाईट 785 मिमी है। बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एलसीडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है। इसमें राइडिंग लॉग, नेविगेशन और सेट क्लिप-ऑन और रियर-सेट फ़ुटपेग जैसे फीचर्स मिलते हैं।

इसके अलावा कावासाकी में इंटेलिजेंट प्रॉक्सिमिटी एक्टिवेशन स्टार्ट सिस्टम (KIPASS) और टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। भारतीय बाजार में कावासाकी निंजा 500 का मुकाबला अप्रिलिया आरएस 457 , यामाहा वाईजेडएफ-आर3 और केटीएम आरसी 390 जैसे बाइकों से है।

इस बाइक के हैंडल को स्मूद राइड के लिए ट्यून किया गया है। इसका वजन 171 KG है। अगर आप 500cc सेगमेंट की कोई बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो Kawasaki Ninja 500 एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *