Royal Enfield Scram 440: रॉयल एनफील्ड ने भारतीय बाजार में अपनी मोस्ट अवेटेडेड Scram 440 बाइक लॉन्च की है। यह ऑफ-रोडर स्क्रैम 411 की जगह लेगी। कंपनी ने इसे दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसके ट्रेल वेरिएंट की कीमत 2.08 लाख रुपये और फोर्स वेरिएंट की कीमत 2.15 लाख रुपये एक्स शोरूम है। नई मोटरसाइकिल पुरानी स्क्रैम 411 की तुलना 1,300 रुपये अधिक महंगी है।
Royal Enfield Scram 440 में मिलता है पावरफुल इंजन: नई ऑफ-रोडर में 443cc का ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 6,250rpm पर 25.4bhp का पावर और 4,000rpm पर 34Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को छह-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
इसके ट्रेल वेरिएंट में ट्यूब वाले टायर के साथ 19 और 17-इंच स्पोक व्हील दिए गए हैं। जबकि टॉप-एंड स्पेक फोर्स वेरिएंट में ट्यूबलेस टायर के साथ एलॉय व्हील दिए गए हैं। वहीं, सस्पेंशन ड्यूटी के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सेटअप ऑफर किए जाते हैं।
Royal Enfield Scram 440 में ब्रेकिंग के लिए फ्रंट और रियर दोनो एंड पर सिंगल डिस्क ब्रेक के साथ स्विचेबल, डुअल-चैनल ABS दिए गए हैं। बाइक के हैंडलिंग को भी बेहतर ट्यून किया गया है, जिससे ऑफ-रोडिंग और बेहतर तरीके से हो सके।
डिजाइन और स्पेसिफिकेशन: नई Royal Enfield Scram 440 का लुक काफी हद तक स्क्रैम 411 से मिलता-जुलता है। इसमें गोल हेडलाइट दिया गया है, जिसके चारों तरफ छोटा काउल है। इसके अलावा बाइक में बड़ा फ्यूल टैंक है और पतला टेल सेक्शन देखने को मिलता है।
Royal Enfield Scram 440 मोटरसाइकिल को आप फोर्स टील, फोर्स ग्रे, फोर्स ब्लू, ट्रेल ग्रीन और ट्रेल ब्लू जैसे कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। फीचर्स की बात करें तो बाइक में एलईडी हेडलाइट, स्विचेबल डुअल-चैनल और ABS दिए गए हैं।
नई Royal Enfield Scram 440 मोटरसाइकिल का मुकाबला Triumph Scrambler 400X और Yezdi Scrambler जैसी गाड़ियों से है। अगर आप भी ऑफ-रोडिंग के शौकीन है और एक ऐसी बाइक तलाश रहे हैं जो पावर और परफॉर्मेंस का कॉम्बो हो। ऐसे में Royal Enfield Scram 440 एक बेहतर ऑप्शन हो सकती है।