25.19 Km माइलेज और कीमत 5.44 लाख से शुरू…ये हैं देश की सस्ती ऑटोमैटिक हैचबैक

Most affordable Automatic Hatchbacks: भारतीय बाजार में आज भी हैचबैक का क्रेज खत्म नहीं हुआ है। घरेलू बाजार में कई ऐसे किफायती हैचबैक भी बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। ऐसे में चलिए इस आर्टिकल में टॉप 3 किफायती ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली हैचबैक के बारे में जानते हैं।

Maruti Suzuki Wagon R Automatic Varients: यह घरेलू बाजार की पॉपुलर हैचबैक है। इसे चार ऑटोमैटिक वेरिएंट VXI AT, ZXI AT, ZXI Plus AT और ZXI Plus AT Dual tone में बेचा जाता है। इसके बेस ऑटोमैटिक वेरिएंट VXI AT का प्राइस 6.44 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। इसमें 998cc का इंजन मिलता है जो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

यह इंजन 5500rpm पर 65.71bhp की पावर और 3500rpm पर 89Nm का पीक टॉर्क देता है। वहीं अगर मारुति सुजुकी वैगन आर की माइलेज की बात करें तो यह 25.19 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने का दावा करती है।

वहीं अगर इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 7-इंच इंफोटेनमेंट, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, रिमोट कीलेस एंट्री डुअल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Renault Kwid Automatic Variants: रेनॉल्ट क्विड 4 ऑटोमैटिक वेरिएंट में उपलब्ध है, जिनमें से सभी पेट्रोल हैं। बेस ऑटोमैटिक वेरिएंट क्विड 1.0 RXL ऑप्ट AMT की कीमत 5.44 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप-एंड ऑटोमैटिक वेरिएंट क्विड क्लाइंबर DT AMT की कीमत 6.45 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है।

इसमें 999 सीसी का इंजन लगा है जो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। 999 सीसी का इंजन 5500rpm पर 67.06bhp की पावर और 4250rpm पर 91Nm का टॉर्क देता है। यह 21.46 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देता है।

Maruti Suzuki S-Presso Automatic Varients: मारुति सुजुकी एस-प्रेसो दो ऑटोमैटिक वेरिएंट VXi Opt AT और VXi Plus Opt AT में उपलब्ध है। बेस ऑटोमैटिक वेरिएंट एस-प्रेसो VXi ऑप्ट AT की कीमत 5.66 लाख रुपये है और टॉप-एंड ऑटोमैटिक वेरिएंट एस-प्रेसो VXi प्लस ऑप्ट AT की कीमत 5.95 लाख रुपये है।

 

वहीं इन दोनों में ही 998 सीसी का इंजन लगा है जो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। यह इंजन 5500rpm पर 65.71bhp की पावर और 3500rpm पर 89Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह 25.3 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देता है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *