शादी को लेकर राशा थडानी ने खोला ऐसा राज, बताया रिलेशनशिप स्टेटस, क्या अब टूटेगा फैंस का दिल?

Rasha Thadani: राशा थडानी इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म आजाद को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। ये फिल्म गत 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है जो कि लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आ रही है। इसी फिल्म से राशा थडानी ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है।

राशा थडानी ने जीता लोगों का दिल
आपको बता दें कि राशा थडानी बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी हैं। राशा एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहती थीं और इसकी शुरुआत उन्होंने कर दी है। राश की फिल्म भले ही दर्शकं को पसंद न आ रही हो लेकिन मूवी में उनके डांस ने सबका दिल जीत लिया है।

राशा थडानी की ग्लैमरस अदाएं

-19 साल की राशा थडानी ने अपनी ग्लैमरस अदाओं से लोगों को अपना दीवाना बना दिया है। लोग उन पर फिदा हो रहे हैं। वहीं हाल ही में गलाटा इंडिया से बात करते हुए राशा ने सरेआम अपने रिलेशनशिप स्टेटस लोगों को बताया है।

-राशा थडानी ने इंटरव्यू में बताया है कि जब तक वह शादी नहीं कर लेती, वह किसी को भी अरवे रिलेशनशिप के बारे में कुछ नहीं बताएंगी। वह अपने रिश्ते को दुनिया के सामने नहीं लाएंगी। उनके लिए शादी बहुत मायने रखती है और वह शादी के समय ही अपने प्यार के बारे में लोगों को बताएंगी।

-राशा थडानी ने कहा- अगर मैं किसी रिश्ते में रहूंगी तो भी उसे दुनिया के सामने आने नहीं दूंगी। रिश्ते में आउंगी तो उसे दिखाउंगी नहीं।

-राशा थडानी ने कहा- जब तक शादी नहीं हो जाती मेरा रिश्ता प्राइवेट ही रहेगा। राशा ने आगे कहा- इस समय मैं अपना पूरा ध्यान अपने काम पर रख रही हूं। मुझे एक सक्सेसफुल एक्ट्रेस बनना है। इसके लिए कड़ी मेहनत की जरूरत है और मैं वो करके दिखाउंगी।

राशा थडानी की पढ़ाई

राशा थडानी ने हाल ही में अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है और अब वह फिल्मों में अपना करियर बनाने के लिए उत्साहित नजर आ रही हैं। राशा ने मुंबई के धीरू भाई अंबानी स्कूल से पढ़ाई की है और अब वह एक्टिंग की दुनिया में तहलका मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *