साल 2010 में फिल्म खिचड़ी द मूवी से बॉलीवुड में बतौर अभिनेत्री शुरुआत करने वाली कीर्ति कुल्हारी कई सफल फिल्मों का हिस्सा रही हैं। वह हिमेश रेशमिया के साथ जल्द ही फिल्म बैडएस रविकुमार में दिखाई देंगी। हालांकि इस बीच ही एक्ट्रेस ने सेक्शुएलिटी को लेकर बात की और बताया कि किस कारण से लोगों ने उन्हें लेस्बियन समझ लिया था।
- कीर्ति कुल्हारी को इस वजह से लोगों ने समझा लेस्बियन
- उनकी सेक्शुएलिटी पर यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट
- फिल्म प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने खोले दिल के राज
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कीर्ति कुल्हारी भले ही दीपिका पादुकोण-आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा की लीग में न शामिल हों, लेकिन उन्होंने अपने अभिनय से हमेशा ऑडियंस को इम्प्रेस किया है। 2010 में बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस ने मिशन मंगल, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, इंदू सरकार जैसी फिल्मों से अपनी छाप छोड़ी। फिल्मों के साथ-साथ अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई सीरीज फोर मोर शॉट्स प्लीज (Four More Shots Please) में सिंगल मदर अंजना मेनन के किरदार के लिए उन्हें काफी सराहा गया।
कीर्ति जल्द ही अब हिमेश रेशमिया की एक्शन फिल्म बैडएस रविकुमार में अहम भूमिका में दिखाई देंगी, लेकिन उससे पहले वह आर माधवन और नील नितिन मुकेश के साथ फिल्म ‘हिसाब बराबर’ में दिखाई दीं। अपनी इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान कीर्ति कुल्हारी ने बताया कि किस तरह से सोशल मीडिया पर सिर्फ इस एक वजह से लोगों ने उनकी सेक्शुएलिटी को लेकर उन्हें जज किया और उन्हें लेस्बियन समझने लगे।
क्यों लोगों को लगा कीर्ति कुल्हारी हैं लेस्बियन?
कीर्ति कुल्हारी बॉलीवुड की वह अदाकारा हैं, जो अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने ‘हिसाब बराबर’ के प्रमोशन के दौरान बॉलीवुड बबल से खास बातचीत में बताया गया कि जब उन्होंने अपने हेयर शॉट करवाए, तो लोगों ने उन्हें जज किया और लेस्बियन समझा। उन्होंने एक कमेंट के बारे में भी बताया जो उनके लिए बहुत ही शॉकिंग था।
एक्ट्रेस ने कहा,
“जैसे ही मैंने अपनी फिल्म हिसाब बराबर की शूटिंग पूरी की, मैं घर गई और अपने बालों को काट दिया। जैसे ही मैंने ये किया, मुझे अलग-अलग कमेंट आने लग गए। लोगों को ऐसा लग रहा था कि मैं लेस्बियन हूं। क्योंकि मैंने अपने बाल कट किए थे, तो लोग इस तरह की बात बना रहे थे कि मैं जल्द ही इस बात की घोषणा भी कर दूंगी कि मैं लेस्बियन हूं। तो अगर मेरे बाल लंबे हैं, तो मैं लेस्बियन नहीं हूं, लेकिन जैसे ही मैंने बाल काटे, तो लोगों ने ऐसा अंदाजा लगाना शुरू कर दिया। आपका मानना है कि किसी के समलैंगिक होने का अंदाजा इस बात से होता है कि उसने अपना हेयरकट कैसा रखा है। मैं इस बात से ज्यादा हैरान हूं कि लोगों का नजरिया कैसा है”।
Photo Credit- Instagram
महिलाओं ने कीर्ति कुल्हारी को किस तरह के मैसेज भेजे?
कीर्ति ने इस बातचीत में ये भी बताया कि वह हेयरकट करवाकर कोई ट्रेंड सेट करने की कोशिश नहीं कर रही थीं। उन्हें बस उस वक्त ये करना सही लगा। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पास कई महिलाओं के मैसेज आए कि मैंने उन्हें इंस्पायर किया है। एक्ट्रेस ने कहा कि एक छोटा सा बदलाव कितना इम्पेक्ट डाल सकता है।
Photo Credit- Instagram
कीर्ति की आगामी फिल्म की बात करें तो बैडएस रविकुमार 7 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये मूवी जुनैद खान और खुशी कपूर के साथ बॉक्स ऑफिस पर टक्कर लेगी।