जॉब डेस्क, नई दिल्ली। बैंक में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र में स्केल II, III, IV, V, VI एवं VII के तहत ऑफिसर पदों पर भर्ती हो रही है जिसमें शामिल होने के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज यानी 17 फरवरी 2025 निर्धारित है। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं और अभी तक फॉर्म नहीं भर सके हैं उनके पास अंतिम मौका है। इच्छुक अभ्यर्थी तुरंत ही बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते हैं।

RPSC Lecturer Vacancy: राजस्थान में लेक्चरर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 20 फरवरी से होंगे स्टार्ट

आवेदन से पहले योग्यता की कर लें जांच

बैंक ऑफ महाराष्ट्र भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का पदानुसार संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन/ इंजीनियरिंग डिग्री/ पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री आदि प्राप्त होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 22 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 55 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमनुसार छूट दी जाएगी।

स्वयं कर सकते हैं अप्लाई

इस भर्ती में शामिल होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी स्वयं ही आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए यहां पर आवेदन की स्टेप्स दी जा रही हैं, इनको फॉलो कर आप असानी से फॉर्म भर सकते हैं-

  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र भर्ती एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको करेंट ओपनिंग में जाना होगा।
  • इसके बाद आपको भर्ती से संबंधित Application Link पर क्लिक करना होगा।
  • अब Don’t have an account? Register पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी लॉग इन के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
  • अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें।

NTPC Recruitment 2025: एनटीपीसी में असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव के 400 पदों पर हो रही भर्ती, 1 मार्च तक ऑनलाइन कर सकते हैं अप्लाई

 

एप्लीकेशन फीस

इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन के साथ सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 1180 रुपये का भुगतान करना होगा। शुल्क के भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।