अगर आप भी Maruti Suzuki Swift खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की है। इस आर्टिकल में हम हैचबैक की ऑन-रोड कीमत, Down Payment और EMI का हिसाब-किताब लेकर आए हैं। आइए इस कार को खरीदने का बजट समझ लेते हैं।

Maruti Suzuki Swift On Road Price & EMI Details: मारुति स्विफ्ट LXI, VXI, VXI (O), ZXI और ZXI प्लस जैसे वेरिएंट्स में उपलब्ध है। राजधानी दिल्ली में इसके बेस वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत करीब 7.29 लाख रुपये है, जिसमें 46 हजार RTO चार्ज, 28 हजार रुपये इंश्योरेंस अमाउंट और 2 हजार रुपये अतिरिक्त शुल्क शामिल है।
अगर आप इस हैचबैक को खरीदने के लिए एक लाख रुपये Down Payment करते हैं, तो बचे हुए 6.29 लाख रुपये पर आपको Car Loan लेना होगा। मान लीजिए कार लोन आपको 9 प्रतिशत की ब्याज दर से मिल जाता है, तो आपको 5 साल तक करीब 13 हजार रुपये की EMI भरनी होगी।

कितना ब्याज जाएगा: Maruti Swift खरीदने के लिए आपने 6.29 लाख रुपय पर कार लोन लिया। इस तरह 60 महीने में आपने 9 प्रतिशत की ब्याज दर से करीब 1.55 लाख रुपये अधिक चुकाने होंगे। इसमें डाउन पेमेंट वाले एक लाख रुपये जोड़ लिए जाएं, तो यह कार आपको ब्याज सहित टोटल 8.83 लाख रुपये की पड़ेगी।
हालांकि, Maruti Swift की ऑन-रोड कीमत शहरों या डीलरशिप के आधार पर अलग-अलग हो सकती है। इसके अलावा कार लोन कितने प्रतिशत ब्याज दर पर मिलेगा, यह भी आपके पर्सनल क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है। अगर आपका क्रेडिट बढ़िया है, तो आमतौर पर 9-10 प्रतिशत के बीच कार लोन मिल जाने की संभावना है।
कितनी होनी चाहिए सैलरी: Maruti Swift एक किफायती कार है, जो पेट्रोल और CNG दोनों पावरट्रेन में मौजूद है। यह हैचबैक CNG के साथ 33 Km/kg तक का माइलेज देने में सक्षम है। ऐसे में यह डेली रनिंग वालों के लिए बढ़िया ऑप्शन है। अगर आपकी सैलरी 40-50 हजार के बीच है, तो आप आराम से स्विफ्ट अफोर्ड कर सकते हैं।