अगर आप Maruti Suzuki Grand Vitara खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम का है। अपने इस लेख में हम आपके लिए इस SUV की On-Road Price से लेकर EMI तक की डिटेल लेकर आए हैं।
Maruti Grand Vitara On-Road Price और EMI Detail: अगर आप मौजूदा समय में नई ग्रैंड विटारा खरीदना चाह रहे हैं, तो इसके लिए आपको देश की राजधानी दिल्ली में 13,11,295 रुपये ऑन रोड कीमत चुकानी होगी। इसमें 11,19,000 रुपये एक्स शोरूम कीमत और 1,23,900 रुपये RTO फीस के साथ 55,205 इंश्योरेंस अमाउंट व 13,190 रुपये के अन्य चार्ज शामिल हैं।
अगर आप इसे खरीदने के लिए 1 लाख रुपये का Down Payment करते हैं, तो आपको 12,11,295 रुपये का Car Loan लेना होगा। अगर यह लोन आपके अच्छे CIBIL Score को देखते हुए 10 प्रतिशत ब्याज दर पर मिल जाता है, तो आप इसे 25,736 रुपये की कुल 60 EMI भरकर चुका सकेंगे।
कितना ब्याज जाएगा: आपने 12,11,295 रुपये के प्रिंसिपल अमाउंट पर कार लोन लिया, तो 60 महीने की अवधि में 10 प्रतिशत की ब्याज दर से आपको कुल 3,32,891 रुपये अतिरिक्त भरना पड़ेगा। इस तरह ब्याज सहित कुल राशि 15,44,186 रुपये हो जाती है। इसमें डाउन पेमेंट वाले 1 लाख रुपये जोड़ लिए जाएं, तो यह गाड़ी ब्याज के साथ आपको 16,44,186 रुपये की पड़ेगी।
हमारी राय: हमने आपको ये EMI कैलकुलेशन एक उदाहरण के रूप में समझाया है। अच्छे ब्याज दर पर कार लोन मिलना पूरी तरह से आपके Credit Score और मासिक कमाई के ऊपर निर्भर करेगा। इसके अलावा शहर, डीलरशिप और बीमा कंपनी के हिसाब से ऑन रोड कीमत भी घट या बढ़ सकती है।
हमारा सुझाव है कि अगर आप महीने का 70 से 80 हजार रुपये कमाते हैं और अभी आपके ऊपर कोई बड़ा लोन नहीं है, तो ग्रैंड विटारा खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि ऊपर बताई गए प्राइस और फाइनेंस प्लान बेस मॉडल का है, जिसमें स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम नहीं मिलता है।