ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। नई तकनीक, फीचर्स और डिजाइन वाली कारों के साथ भविष्‍य के वाहनों को शोकेस करने के लिए 17 जनवरी 2025 से 22 जनवरी 2025 के बीच Bharat Mobility 2025 के तहत Auto Expo 2025 का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम को आम जनता के लिए आज से खोल दिया गया है। इसके  Ticket Price, Venue और Timing की पूरी जानकारी (Auto Expo Ticket and Timing Information) हम इस खबर में आपको दे रहे हैं।

दिल्‍ली में हो रहा Bharat Mobility 2025

भारत सरकार की ओर से भारत मोबिलिटी के दूसरे संस्‍करण के तहत Bharat Mobility 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत ही Auto Expo 2025 को दिल्‍ली में प्रगति मैदान के भारत मंडपम में किया जा रहा है। यहीं पर देश और दुनिया की प्रमुख वाहन निर्माताओं की ओर से नई कारों, स्‍कूटर और बाइक्‍स को पेश और लॉन्‍च किया जा रहा है।

कैसे मिलेगी एंट्री

Auto Expo 2025 को देखने के लिए अगर आप जाना चाहते हैं तो आप Bharat Mobility 2025 की वेबसाइट पर जाकर Visitor Registration के फॉर्म को ऑनलाइन भर सकते हैं। जिसके बाद आप ऑटो एक्‍सपो 2025 में बिना परेशानी एंट्री ले सकते हैं।

कितने की होगी टिकट