अल्लू अर्जुन का दावा फर्जी आईडी से फैंस को गलत तरीके से दिखाया जा रहा, पोस्ट कर की अपील

एक्टर अल्लू अर्जुन इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। संध्या थिएटर में भगदड़ के बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वो लगातार तेलंगाना सरकार के निशाने में बने हुए हैं। अल्लू को लेकर वहां की सरकार का रवैया भी काफी सख्त है। सीएम रेड्डी ने भी अपना रुख साफ कर दिया है। यहां तक की अल्लू का मामला विधानसभा में भी उठ चुका है।

अब हाल ही में अल्लू अर्जुन ने एक पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने अपने फैंस से अपील की है। उन्होंने लिखा, मैं अपने सभी फैंस से एक अपील करना चाहता हूं। आप हमेशा की तरह आप अपनी भावनाएं बहुत जिम्मेदारी से व्यक्त करें। ऑनलाइन और ऑफलाइन आप अपमानजनक भाषा का उपयोग नह करें। फर्जी आईडी और फर्जी फ्रोफाइल के साथ अगर कोई भी अपमानजनक पोस्ट करता है तो कड़ी कार्रवाई की जााएगी।

Allu Arjun appeals to fans

बता दें, संध्या थिएटर में पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान भगदड़ मची थी। इसमें एक महिला की मौत हो गई थी। वहीं, उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसी मामले में संध्या थिएटर के प्रबंधन, अल्लू अर्जुन और उनकी सुरक्षा टीम के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। पुलिस ने इसी मामले में करीब 8 दिन बाद एक्शन लिया था। तभी से वो लगातार निशाने में बने हुए हैं।

 

 

बिना सूचना के पहुंचे थे अल्लू
अल्लू पर आरोप हैं कि पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में बिना पुलिस को सूचना दिए अल्लू अर्जुन पहुंचे थे। उ उन्हें देखने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई, जिससे भगदड़ मच गई थी। इसी घटना में रेवती नाम की महिला की मौत हो गई थी। वहीं, उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना की जानकारी मिलते ही अल्लू ने महिला के परिवार के प्रति संवेंदना जताते हुए, 25 लाख रुपए की आर्थिक मदद का वादा किया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *